कारोबार

जनधन खातों में जमा हुए 260 अरब रुपए, एक साल में 30 करोड़ लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़े

पीएम मोदी ने गरीबों को बैंक से जोड़ने के लिए जनधन खातों की शुरूआत की थी। जिसके बाद जनधन योजना की मदद से करोड़ों लोग बैंकिंग सिस्टम के दायरे में आए हैं।

नई दिल्लीNov 16, 2018 / 10:06 am

manish ranjan

जनधन खातों में जमा हुए 260 अरब रुपए, एक साल में 30 करोड़ लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़े

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने गरीबों को बैंक से जोड़ने के लिए जनधन खातों की शुरूआत की थी। जिसके बाद जनधन योजना की मदद से करोड़ों लोग बैंकिंग सिस्टम के दायरे में आए हैं। अब तक इस योजना के तहत करोड़ों लोगों के अकाउंट्स खोले गए हैं। साथ ही अब तक इन खातों में कुल 260 अरब रुपए जमा कराए गए हैं।
30 करोड़ लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़े

गरीबों के लिए शुरू की गई इस योजना की सफलता को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का कहना है प्रधानमंत्री जनधन योजना की मदद से करोड़ों लोग बैंकिंग से जुड़े हैं। एसबीआइ के चेयरमैन ने बताया कि एक साल के भीतर करीब 300 मिलियन यानी 30 करोड़ लोगों ने इस योजना के अंतर्गत बैंकिंग सिस्टम में अपना खाता खुलवाया है और इससे बैंक को फायदा भी पहुंचा है।
बैंक में जमा हुए 260 अरब रुपए

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चैयरमैन रजनिश कुमार ने कहा हैं कि,जनधन स्कीम के तहत कुल खातों में से 32 प्रतिशत बैंक खाते एसबीआइ में खोले किए गए है। जनधन स्कीम के तहत एसबीआइ में औसतन 1800 रुपए हर अकाउंट में जमा हुए हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत अभी तक बैंक में कुल 260 बिलियन यानी 26000 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं। जिसके तहत प्रति व्यक्ति औसत 1800 रुपए जमा कराए गए हैं। एसबीआइ ने इसके जरिए काफी मुनाफा कमाया है।
दुर्घटना बीमा हुई दोगुना

आपको बता दें कि बीते सितंबर महीने में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन योजना को अनिश्चित काल तक के लिए जारी रखने को मंजूरी दे दी है। साथ ही, इसके दायरे में विस्तार करते हुए दुर्घटना बीमा को दोगुना और उम्र की सीमा में पांच साल की छूट दी गई है। जनधन योजना के नए अवतार में अब ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए खाताधारक की उम्रसीमा 18-65 साल है। पूर्व में अधिकतम उम्र सीमा 60 साल थी। पहले ओवरड्राफ्ट की सीमा 5,000 रुपए थी जिसे बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दी गई है। साथ ही, 2,000 रुपए के ओवरड्राफ्ट के लिए कोई शर्त नहीं है।
 

Home / Business / जनधन खातों में जमा हुए 260 अरब रुपए, एक साल में 30 करोड़ लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.