scriptअभद्र टिप्पणी करने वाले आजम खान हैं जयाप्रदा से 7 गुना गरीब, जानिए कितनी है दोनों के पास दौलत | Jaya prada and azam khan networth, property and assets and many more | Patrika News

अभद्र टिप्पणी करने वाले आजम खान हैं जयाप्रदा से 7 गुना गरीब, जानिए कितनी है दोनों के पास दौलत

locationनई दिल्लीPublished: Apr 15, 2019 07:24:30 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

2017 में दिए शपथ पत्र में आजम खान ने बतार्इ थी 47,39,051 रुपए की संपत्ति
जया प्रदा ने 2014 में चुनाव आयोग को बतार्इ थी 22 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति

Azam khan and jaya prada

अपने ‘कट्टर दुश्मन’ से 7 गुना ज्यादा अमीर हैं जयाप्रदा, अब चुनाव में रामपुर से छिड़ेगी जंग

नई दिल्ली। रविवार को आजम खान का दिया बयान सोमवार को भी पूरे दिन चर्चा का विषय रहा। जया प्रदा के बयान के बयान के बाद दो पूरे दिन सियासी माहौल काफी गर्म रहा। क्या आपको पता है जया प्रदा अपने कट्टर दुश्मन आजम खान से करीब 7 गुना अमीर हैं। जब चुनाव आयोग के पुराने शपथ पत्रों को खंगाला गया तो दोनों की संपत्ति के बारे में जानकारी मिली। आइए आपको भी बताते हैं कि आजम खान और जयाप्रदा के पास कितनी संपत्ति है?

आजम खान से इनती अमीर हैं जयाप्रदा
आजम खान और जयाप्रदा में काफी लंबे से समय से तकरार चल रही है। दोनों में हर बात जंग चलती है। अब ये जंग अपने चरम पर होने वाली है। जब दोनों एक दूसरे सामने चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि दोनों के बीच दौलत को लेकर जंग जया प्रदा जीतती हुई दिखाई दे रही हैं। 2014 में उन्होंने मुरादाबाद से चुनाव लड़ा था। तब उन्होंने अपने शपथ पत्र में 22,63,99,859 रुपए अपनी कुल संपत्ति दिखाई थी। जबकि आजम खान ने 2017 यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ा था। रामपुर विधानसभा से चुनाव लडऩे वाले आजम खान ने शपथ पत्र अपनी कुल संपत्ति 3,13,21,262 रुपए बताई थी।

इतनी संपत्ति के मालिक हैं आजम खान
2017 के शपथ पत्र के हिसाब से आजम खान और उनकी पत्नी के हाथों में कुल 45,000 रुपए कैश था। आजम खान और उनकी पत्नी के पास कुल 7 बैंक अकाउंट हैं। जिनमें 95,98,262 रुपए रखे हुए थे। उनकी पत्नी के नाम पर एक लाख रुपए की गाड़ी है। उनकी पत्नी के नाम पर 6 लाख रुपए की ज्वेलरी है। वहीं आजम खान के पास दो और एक उनकी पत्नी के नाम पर लाइसेंसी हथियार हैं। जिनकी कीमत 72,000 रुपए है। आजम खान और उनकी पत्नी के पास 14,31,000 रुपए की एग्रीकल्चर लैंड है। नॉन एग्रीकल्चर लैंड की बात करें तो आजम खान के पास 3 और उनकी पत्नी के पास चार लैंड है। जिसकी कीमत 67 लाख रुपए है। उनके पास एक मकान है जिसकी कीमत 1,27,75,000 रुपए है।

जयाप्रदा है अपार संपत्ति की मालिक
जया प्रदा ने 2014 में अपने दिए शपथ पत्र अपनी अपार संपत्ति को दर्शाया था। उन्होंने अपने हाथों में कैश 4,68,500 रुपए बताया था। जबकि उनके पास उस वक्त 12 बैंक अकाउंट बताए थे, जिनमें 69,02,629 रुपए की दौतत रखी हुई थी। वहीं उन्होंने कई कंपनियों के शेयर भी खरीदे हुए थे, जिनकी कीमत 1,29,35,805 रुपए थे। उनके पास पांच गाडिय़ां हैं, जिनकी कीमत 34,75,000 रुपए है। जया प्रदा को सोने और चांदी की ज्वेलरी का काफी शौक है। उनके पास 2014 में 56,19,420 रुपए की है। उनके पास 71,77,070 रुपए की नॉन एग्रीकल्चर लैंड, 9,98,80,892 रुपए की कमर्शियल लैंड है। अगर बात रेंजिडेंशियल की करें तो उनके पास हैदराबाद, चेन्नई और मुंबई में पांच घर हैं। जिनके पास 9,04,09,043 रुपए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो