फाइनेंस

10 रुपए का सिक्का: वैध या अवैध ? इधर जानें पूरी सच्चाई

देश में एक या दो नहीं बल्कि कई ऐसे राज्य हैं जहां 10 रुपए का सिक्का लेने से लोग साफ मना कर देते हैं। आज पत्रिका बिजनेस आपको 10 रुपए के सिक्के की पूरी सच्चाई बताने जा रहा है कि आखिर लोग इस सिक्के को लेने से मना क्यों करते हैं और ये सिक्का वैध है भी या नहीं।

Feb 09, 2019 / 11:42 am

Dimple Alawadhi

10 रुपए का सिक्का: वैध या अवैध ? इधर जानें पूरी सच्चाई

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में 10 रुपए का सिक्का लेने से आज भी इनकार किया जाता है। देश में एक या दो नहीं बल्कि कई ऐसे राज्य हैं जहां 10 रुपए का सिक्का लेने से लोग साफ मना कर देते हैं। आज पत्रिका बिजनेस आपको 10 रुपए के सिक्के की पूरी सच्चाई बताने जा रहा है कि आखिर लोग इस सिक्के को लेने से मना क्यों करते हैं और ये सिक्का वैध है भी या नहीं।


ये है पूरी सच्चाई

बैंक के अधिकारियों के अनुसार साल 2016 के नवंबर में जब नोटबंदी हुई थी तब बाजार में बड़े पैमाने पर सिक्के उतारे गए थे। उन सिक्कों को जब वापस बैंकों में जमा किया जाने लगा तो बैंक कर्मचारी उसे लेने में आनाकानी करते थे। तब से ही 10 रुपए के सिक्के के बारे में अफवाह फैलने लगी कि ये सिक्का नकली है। लेकिन ये आपके लिए जानना जरूरी है कि ये सिक्का नकली नहीं है। बैंक कर्मी सिक्का लेने से मना इसलिए करते थे क्योंकि नोटबंदी के वक्त नोटों को तो मशीन से गिन लिया जाता था लेकिन हजारों सिक्कों को गिनना उस समय संभव नहीं था।


rbi ने दी सफाई

पत्रिका बिजनेस आपको बताना चाहता है कि रिजर्व बैंक के प्रवक्ता का कहना है कि जो भी सिक्के जारी किए गए हैं, वह रिजर्व बैंक के नियम के तहत जारी किए गए हैं। इसलिए सभी सिक्के वैध हैं। यानी 10 रुपए के सिक्के नकली नहीं हैं। इसके साथ ही बैंक ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति या बैंक इसे लेने से इनकार करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जानी चाहिए क्योंकि ऐसा करना अपराध है। सरकार का भी यही कहना है कि सभी सिक्के वैध हैं। ऐसे में अगर सिक्का लेने से इनकार करते हैं तो इसकी सूचना पुलिस को दी जाएगी और उन्हें सात साल की जेल भी हो सकती है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

 

Hindi News / Business / Finance / 10 रुपए का सिक्का: वैध या अवैध ? इधर जानें पूरी सच्चाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.