scriptUAN नंबर के बिना महज एक फॉर्म से जानें कैसे निकाल सकते हैं PF, ये है प्रक्रिया | Know How To Withdrawl PF Amount If You Lost Universal Account Number | Patrika News

UAN नंबर के बिना महज एक फॉर्म से जानें कैसे निकाल सकते हैं PF, ये है प्रक्रिया

Published: Oct 16, 2020 04:26:22 pm

Submitted by:

Soma Roy

PF Amount : पीएफ का पैसा निकालने के लिए कम्पोजिट क्लेम फॉर्म उपयोगी साबित हो सकता है
बैलेंस चेक करने के लिए ईपीएफओ की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर एवं अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं

pf1.jpg

PF Amount

नई दिल्ली। कर्मचारियों की सैलरी से हर महीने कुछ हिस्सा काट जाता है जो प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ अकाउंट (PF Account) में जमा होता है। भविष्य के लिए ये जमापूंजी बेहद काम आती है। खासतौर पर रिटायरमेंट के बाद। मगर इमरजेंसी की स्थिति में आप इसकी धनराशि को निकाल सकते हैं। कोरोनाकाल में लाखों लोगों ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) में पैसा निकालने के लिए आवेदन किया था। वैसे तो पीएफ का पैसा निकालने के लिए अकाउंट होल्डर के पास यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) यानी UAN का होना बेहद जरूरी होता है। इसके बिना पैसा नहीं निकाल सकते हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिसके जरिए आपकी समस्या चुटकियों में दूर हो जाएगी। तो क्या है प्रक्रिया आइए जानते हैं।
कम्पोजिट क्लेम फॉर्म आएगा काम
अगर किसी के पास UAN नंबर नहीं है तो आप आधार बेस्ड कम्पोजिट क्लेम फॉर्म (Aadhaar based composite claim Form ) या फिर नॉन-आधार कम्पोजिट क्लेम फॉर्म (Non-Aadhaar based composite claim form) का उपयोग कर सकते हैं। इसे आप ऑफलाइन सबमिट कर PF से पैसे निकालने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप इस फॉर्म को ईपीएफो कार्यालय से या इसकी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
फॉर्म से आवेदन करने की प्रक्रिया
1.अगर आप आधार बेस्ड कम्पोजिट क्लेम फॉर्म के जरिए आवेदन कर रहे हैं तो इसमें मांगी गई जानकारियों को भरकर अपने रीजनल पीएफ ऑफिस (Regional PF Office) में जमा करें। इस प्रक्रिया में आपको अपने कार्यालय से इसे प्रमाणित कराने की जरूरत नहीं होगी।
2.अगर आपने नॉन आधार कम्पोजिट फॉर्म डाउनलोड किया है तो इस फॉर्म को भरने के बाद इसे प्रमाणित (Attestation) कराना होगा। इसके लिए आपको पीएफ ऑफिस से इसे वेरिफाई कराना होगा जिससे पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच सके।
3.आप चाहे तो फॉर्म को किसी गैजेटेड अधिकारी, बैंक मैनेजर अया मजिस्ट्रेट से भी प्रमाणित करा सकते हैं। इसके बाद आपको फॉर्म अपने नजदीकी रीजनल ऑफिस में सबमिट करना होगा।

Check करें पीएफ बैलेंस
बिना UAN के पीएफ बैलेंस का पता लगाने के लिए कई विकल्प मौजूद है। आप चाहे तो EPFO पोर्टल के जरिए या UMANG ऐप एवं पीएफ कार्यालय से जारी विशेष हेल्पलाइन नंबरों पर मिस्ड कॉल देकर और एसएमएस सेवा के जरिए बैलेंस चेक कर सकते हैं। हालांकि आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए। इसके लिए आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-229014016 पर मिस्ड कॉल देकर पीएफ बैलेंस की जांच कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो