scriptकोटक महिंद्रा बैंक ने किया बड़ा बदलाव, अब से सेविंग अकाउंट पर मिलेगा 4.5 फीसदी ब्याज | kotak mahindra bank reduce intrest rate on savings account | Patrika News

कोटक महिंद्रा बैंक ने किया बड़ा बदलाव, अब से सेविंग अकाउंट पर मिलेगा 4.5 फीसदी ब्याज

Published: Apr 12, 2019 03:02:33 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं
बैंकों ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है
इस कटौती के बाद आपको जमा पर सिर्फ 4.5 फीसदी ही ब्याज मिलेगा

bank counter

कोटक महिंद्रा बैंक ने किया बड़ा बदलाव, अब से सेविंग अकाउंट पर मिलेगा 4.5 फीसदी ब्याज

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। अगर आपने भी किसी निजी बैंक में खाता खुलवा रखा है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि कोटक महिंद्रा बैंक ने जमा पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है। बैंक ने सेविंग अकाउंट में एक लाख रुपए तक की जमा पर ब्याज दरों को 5 फीसद से घटाकर 4.5 फीसदी कर दिया है। बैंकों के इश कदम से लोन लेने वाले ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी।


15 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

यह दरें 15 अप्रैल 2019 से लागू होंगी। यह जानकारी बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए आप https://www.kotak.com/en.html पर जा सकते हैं। वहीं, सेविंग अकाउंट डिपॉजिट में एक लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक की राशि पर 6 फीसदी ही ब्याज दर लगेगी। इसके अलावा एक लाख रुपए से ऊपर की जमा पर मिलने वाली ब्याज दर को बैंक ने 5.5 फीसद ही रखा है।


SBI ने भी किया ये बड़ा बदलाव

इसके अलावा अन्य कई बैंकों ने भी अपनी ब्याज दरों में कटौती की है, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने हाल ही में अपने बचत खाते में जमा दरों में बदलाव किया था इसके अलावा बैंक ने लेंडिग रेट्स में भी कटौती की थी।


RBI ने किया था ब्याज दरों में बदलाव

बैंक ने जानकारी देते हुए बताया कि बचत जमा की दरें भी रेपो रेट से संबद्ध हैं इसलिए 1 मई से इनकी संशोधित दरें लागू हो जाएंगी। हाल ही में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती की है, जिसके बाद से देश के कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में भी बदलाव किया है, जिसके बाद बैंकों के ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की गई है। जो अब 6 फीसदी हो गई है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो