scriptजल्द एक होंगे देश ये दो बड़े बैंक,बैंक के बोर्ड ने दी मंजूरी | Lakshmi Vilas Bank and Indiabulls Housing Finance merger approved | Patrika News
फाइनेंस

जल्द एक होंगे देश ये दो बड़े बैंक,बैंक के बोर्ड ने दी मंजूरी

लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) जल्द होंगे एक
बैंक बोर्ड ने दी मंजूरी
आरबीआई अभी कर रहा विचार

Apr 06, 2019 / 12:00 pm

Shivani Sharma

bank counter

जल्द एक होंगे देश ये दो बड़े बैंक,बैंक के बोर्ड ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। लक्ष्मी विलास बैंक ( Lakshmi Vilas Bank ) और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ( Indiabulls Housing Finance ) के मर्जर का रास्ता साफ हो गया है। शुक्रवार को बैंक ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक मंडल ने बैंक के इंडियाबुल्स हाउसिंग के साथ विलय को मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही ये दोनों बैंक साथ में नजर आएंगे।


rbi करेगा विचार

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इस मर्जर के प्रपोजल को अभी तक आरबीआई (RBI) की मंजूरी नहीं मिली है। RBI पहले इस पर विचार करेगा उसके बाद इसको मंजूरी दी जाएगी।


शेयरधारकों को मिलेंगे 14 शेयर

मंजूर योजना के तहत बैंक के शेयरधारकों को प्रति 100 शेयर के बदले इंडियाबुल्स के 14 शेयर मिलेंगे। दोनों के विलय से बनने वाले उद्यम में कर्मचारियों की संख्या 14,302 होगी और 2018-19 के पहले नौ महीने की अवधि में उसका दिया गया कर्ज 1.23 लाख करोड़ रुपए होगा।


RBI से लेनी होगी मंजूरी

प्रस्तावित विलय के बाद बनने वाली कंपनी के पास अधिक और मजबूत खुदरा परिसंपत्ति, वृद्धि के लिए अधिक पूंजी, नए कारोबारों में कदम रखने के लिए बड़े पैमाने पर अवसर होंगे। विलय के लिए भारतीय रिजर्व बैंक समेत अन्य नियामकों से मंजूरी लेनी होगी।


बैंकों की कुल पूंजी

लक्ष्मी विलास बैंक (एलवीबी) की मार्च 2018 अंत में कुल परिसंपत्ति 40,429 करोड़ रुपए थी और उसके पास 2,328 करोड़ रुपए की आरक्षित निधि है। दिसंबर 2018 के अंत में आईबीएच की कुल परिसंपत्ति 1,31,903 करोड़ रुपए की थी और उसकी एकीकृत शुद्ध संपत्ति 17,792 करोड़ रुपए थी। लक्ष्मी विकास बैक ने पिछले महीने क्यूआईपी के जरिए 460 करोड़ रुपए जुटाए।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / Finance / जल्द एक होंगे देश ये दो बड़े बैंक,बैंक के बोर्ड ने दी मंजूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो