scriptएलआर्इसी-आइडीबीआर्इ मंजूरी के विरोध में 11 हजार से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर | More than 11,000 employees on strike against LIC IDBI approval | Patrika News

एलआर्इसी-आइडीबीआर्इ मंजूरी के विरोध में 11 हजार से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर

Published: Aug 09, 2018 09:04:57 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

आर्इडीबीआई बैंक के 11 हजार से अधिक कर्मचारी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा बैंक के अधिग्रहण को सरकार की मंजूरी मिलने के विरोध में गुरुवार से दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं।

bank strike

एलआर्इसी-आइडीबीआर्इ मंजूरी के विरोध में 11 हजार से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर

नई दिल्ली। आर्इडीबीआई बैंक के 11 हजार से अधिक कर्मचारी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा बैंक के अधिग्रहण को सरकार की मंजूरी मिलने के विरोध में गुरुवार से दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं। अखिल भारतीय आइडीबीआई अधिकारी संघ ने विज्ञप्ति जारी करके कहा कि संघ ने देश भर में राज्यों की राजधानी स्थित मुख्यालयों पर धरना भी दिया। इसके अलावा बैंककर्मी 10 अगस्त को नर्इ दिल्ली के जंतर मंतर पर भूख हड़ताल भी करेंगे।

इन्होंने दी थी जानकारी
आर्इडीबीआइ बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि सरकार ने एलआर्इसी द्वारा अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। नियामकीय फाइलिंग में बैंक ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने बैंक में सरकारी हिस्सेदारी को 50 फीसदी से कम करने पर कोई आपत्ति नहीं है। वर्तमान में एलआर्इसी के पास आइडीबीआर्इ बैंक में 7.98 फीसदी हिस्सेदारी है।

उठ रहे हैं सवाल
आर्इडीबीआर्इ बैंक की सबसे बड़ी समस्या डूबा कर्ज है। सवाल यह है कि आखिर इस तरह के बैंक में एलआर्इसी कैसे पैसे लगा सकता है, जबकि उसकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा करना है। बीमा नियामक इरडा ने इसके लिए कर्इ नियमों में ढील दी है। उसने एलआर्इसी को बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाकर 51 फीसदी करने की अनुमति दी है। इस फैसले की भी आलोचना हो रही है। नियमों के अनुसार, हिस्सेदारी की यह सीमा 15 फीसदी तक ही रह सकती है।

इन खबरों को भी पढ़ें
मुकेश अंबानी की जियो को बड़ा झटका, इस बड़े मीडिया हाउस ने तोड़ा व्यवसायिक रिश्ता


देश में 400 ब्रांच खोलने जा रहा है यह बैंक, नहीं होगी खाताधारकों को कोर्इ परेशानी


आइकिया ने शुरू किया देश में पहला स्टोर, मात्र 200 रुपए में मिलेगा सामान


फ्लिपकार्ट-वालमार्ट की मंजूरी के खिलाफ कोर्ट जाएगी कैट, 19 अगस्त को किया जा सकता है भारत बंद का एेलान


साउथ दिल्ली का मुख्यालय बेचेगा पीएनबी बैंक, 800 करोड़ में बिकने का अनुमान


बढ़ती प्रतिस्पर्धा में युवाओं को कमान सौंप रही है बड़ी कंपनिया, इंदिरा नूर्इ को भी इसलिए छोड़ना पड़ा था पद


र्इडी को बड़ा झटका, कोर्ट ने कहा, रिकवरी होने तक बैंकों होगा संपत्ति पर दावा


कल से शुरू हो रही है स्नैपडील की ‘डील्स ऑफ इंडिया सेल’, 80 फीसदी तक मिलेगी छूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो