scriptएक साल में एक करोड़ से ज्यादा एलपीजी ग्राहकों ने छोड़ी सब्सिडी | More than one crore LPG users give up subsidy on the appeal of PM Modi | Patrika News

एक साल में एक करोड़ से ज्यादा एलपीजी ग्राहकों ने छोड़ी सब्सिडी

Published: Apr 22, 2016 12:10:00 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सक्षम लोगों से रसोई गैस सब्सिडी खुद से छोडऩे की अपील की थी

gas cylender

gas cylender

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एलपीजी ग्राहकों से सब्सिडी छोडऩे की अपील रंग लाई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक साल में एक करोड़ से ज्यादा एलपीजी ग्राहकों ने रसोई गैस पर सब्सिडी छोड़ी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने सक्षम लोगों से रसोई गैस सब्सिडी खुद से छोडऩे की अपील की थी।

पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले साल मार्च में सक्षम लोगों से सब्सिडी छोडऩे की अपील की थी। तब से 10006303 एलपीजी ग्राहकों ने रसोई गैस सब्सिडी छोड़ी है। इससे सरकारी खजाने को कुछ हजार करोड़ रुपए की बचत हुई है।

सब्सिडी नियमों के अनुसार फिलहाल ग्राहक साल के 14.2 किलो के 12 सिलेंडर या पांच किलो के 34 सिलेंडर सब्सिडी दर पर ले सकते हैं। सब्सिडी वाला 14.2 किला का सिलेंडर दिल्ली में 419.13 रुपए में, जबकि पांच किलो का सिलेंडर 155 रुपए में उपलब्ध है। वहीं बाजार मूल्य पर 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 509.50 रुपए पर उपलब्ध है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो