scriptMutual Funds : महज 5000 रुपए के निवेश से बन सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे करें इंवेस्ट | Mutual Funds :Invest 5000 Per Month, You Can Get 2 Crore,Know Plan | Patrika News

Mutual Funds : महज 5000 रुपए के निवेश से बन सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे करें इंवेस्ट

Published: Sep 26, 2020 02:03:27 pm

Submitted by:

Soma Roy

Mutual Funds : सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए म्यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश
रिटायरमेंट तक करीब 2 करोड़ रुपए पाने के लिए 25 साल की उम्र से करना होगा निवेश

mutual_fund1.jpg

Mutual Funds

नई दिल्ली। सुरक्षित भविष्य के लिए हर कोई बचत करता है। पैसों का निवेश करने के लिए स्टॉक, एफडी स्कीम (FD) समेत कई तरह के विकल्प मौजूद है। हालांकि इनमें से कई योजनाओं में रिस्क ज्यादा और रिटर्न कम है। ऐसे में छोटी-बचत को लंबे समय के लिए इंवेस्ट कर आप लखपति या करोड़पति बन सकते हैं। इसके लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) एक बेहतर ऑप्शन है। म्यूचुअल फंड्स में निवेशकर्ता से पैसे लेकर स्टॉक्स में लगाया जाता है। इन पैसों का कहां निवेश करना है, इसका फैसला फंड मैनेजर्स करते हैं। अगर सही स्टॉक में रकम निवेश की जाए तो लॉग टर्म में ज्यादा फायदा हो सकता है। इसमें आप महज 500 और 1000 रुपए के निवेश से शुरुआत कर सकते हैं।
खाते में है जीरो बैलेंस तब भी इमरजेंसी में निकाल सकते हैं कैश, बैंक दे रही ये सुविधा

म्यूचुअल फंड्स के फायदे
म्यूचुअल फंड्स में आप हर महीने मिनिमम 500 रुपए से निवेश कर सकते हैं। Mutual Fund स्कीम आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं। यहां आपको कमीशन नहीं देना पड़ता है। इसलिए लंबी अवधि के निवेश में आपका रिटर्न बहुत बढ़ जाता है। आप SIP के जरिये इसमें निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा इक्विटी म्यूचुअल फंड Equity Mutual Fund), डेट म्यूचुअल फंड (Debt Mutual Fund) या हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम (Hybrid Mutual Fund) में भी निवेश कर सकते हैं।
Jeevan Akshay : LIC की इस पॉलिसी में महज एक बार भरें रिटर्न और हर महीने पाएं 14 हजार तक पेंशन

10 फीसदी की दर से मिलेगा रिटर्न
अगर आपकी उम्र 25 साल है और आप रिटायरमेंट की उम्र तक 2 करोड़ रुपए तक जोड़ना चाहते हैं तो आपको हर महीने 5 हजार रुपए जमा करने होंगे। इस पर आपको 10 फीसदी की दर से रिटर्न मिलेगा। इसमें निवेश के लिए आप सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) का सहारा ले सकते हैं। इसमें जोखिम कम होगा और शानदार रिटर्न भी मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो