scriptनए एटीएम कार्ड का नया फीचर, जरूरी नहीं होगा पासवर्ड या ओटीपी | new feature launch by bank no need of otp for payment | Patrika News

नए एटीएम कार्ड का नया फीचर, जरूरी नहीं होगा पासवर्ड या ओटीपी

locationनई दिल्लीPublished: Jan 19, 2019 02:00:00 pm

Submitted by:

manish ranjan

बैंकों ने हाल ही में पुराने कार्ड बंद कर नए एटीएम कार्ड जारी किए हैं। इसी के साथ बैंकों ने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए नए कार्ड में कई नए फीचर भी जोड़े हैं।

atm

नए एटीएम कार्ड का नया फीचर, जरूरी नहीं होगा पासवर्ड या ओटीपी

नई दिल्ली। बैंकों ने हाल ही में पुराने कार्ड बंद कर नए एटीएम कार्ड जारी किए हैं। इसी के साथ बैंकों ने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए नए कार्ड में कई नए फीचर भी जोड़े हैं। बैंकों ने हाल ही में जो एटीएम कार्ड जारी किए है उसमे एक बड़ा बदलाव किया है जिसके बाद आप अगर आप एटीएम मशीन में कार्ड डालने के बाद उसे जब तक नहीं निकाल सकते जब तक एटीएम से आपके पैसे नहीं निकल जाते। बैंकों ने कार्ड में ऐसे ही कई और भी कई बदलाव किए हैं।

बैंक लेकर आए नए फीचर

बैंकों ने इस साल के शुरू होते ही बड़ी संख्या में वीजा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी नए कॉन्टैक्टलेस डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स जारी किए हैं। इन बैंकों में एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस और आईडीबीआई जैसे बैंक शामिल हैं। बैंकों ने इन कार्ड को जारी करने से पहले इनमें कई नए फीचर भी जोड़े हैं। जिसके तहत अगर ग्राहक मॉल या दुकानों में दो हजार रुपए तक की शॉपिंग के लिए किसी भी तरह के पिन कोड या ओटीपी की जरूरत नहीं होती। बस कार्ड को पेमेंट मशीन से टच करने पर ही पेमेंट हो जाता है। साथ ही अगर ग्राहक चाहे तो बैंक के ऐप के जरिए अपने कार्ड की लिमिट को बढ़ा या घटा सकते हैं।

बैंकों का दावा सुरक्षित है कार्ड

कार्ड की सुरक्षा को लेकर बैंकों का कहना है कि इस नई सुविधा से कार्ड आपके हाथों में ही रहता है और क्लोनिंग का खतरा नहीं रहता है। इसी के साथ ही बैंक तीन गुना तेज पेमेंट का दावा भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं बैंकों
ने ग्राहकों को विश्वास दिलाने के लिए विज्ञापनों और वेबसाइट्स के जरिए इस नए फीचर को सुरक्षित बताना शुरू कर दिया है।

ज्यादा पेमेंट के लिए पिन और OTP जरूरी

आपको बता दें कि बैंकों ने इन सभी नए कार्ड्स पर एक खास निशान बनाया है। साथ ही उस मशीन पर भी खास निशान बना होता है जिनके जरिए ग्राहक पेमेंट करते हैं। ग्राहकों को इस मशीन पर करीब 4 सेंटीमीटर की दूरी पर कार्ड रखना या दिखाना होता है और फिर ग्राहकों के खाते से पैसे कट जाते हैं। कार्ड को स्वाइप या डिप करने की जरूरत नहीं होगी और न ही पिन एंटर करना होगा। लेकिन ग्राहक इस कार्ड के जरिए सिर्फ 2 हजार की ही शॉपिंग कर सकते हैं। अगर ग्राहक इससे ज्यादा की शॉपिंग करना चाहते है तो उन्हें इसके लिए ओटीपी या पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो