scriptअब बिना OTP के नहीं निकाल सकेंगे ATM से कैश, जान लीजिये ये नया नियम | Now You need OTP to withdraw cash from ATM by canara bank | Patrika News

अब बिना OTP के नहीं निकाल सकेंगे ATM से कैश, जान लीजिये ये नया नियम

locationनई दिल्लीPublished: Aug 28, 2019 01:57:04 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक के लागू किया नया नियम।
10 हजार रुपये से अधिक कैश निकालने के लिए जरूरी होगा ओटीपी।
दिल्ली व महाराष्ट्र में सबसे अधिक एटीएम फ्रॉड के मामले।

atm_machine.jpg

60 thousand miscreants removed from account by changing ATM

नई दिल्ली। अगर आप भी अपने एटीएम कार्ड की मदद से 10 हजार रुपये से अधिक कैश निकालते हैं तो इसके लिए आपको वन टाइम पासवर्ड यानी OTP की जरूरत पड़ सकती है। दरअसल, बैंक अब एटीएम कार्ड से स्कीमिंग समेत अन्य तरह के धोखाधड़ी की बढ़ती शिकायतें घटाने के लिए यह फैसला ले रहे हैं।

ऐसे में यदि इन बैंकों के ग्राहक एक बार में एटीएम कार्ड की मदद से 10,000 रुपये से अधिक कैश निकालते हैं कि तो आपको ओटीपी की जरूरत होगी। सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए इस सुविधा की शुरुआत की है।

इस बारे में केनरा बैंक ने एक बीते दिन एक ट्वीट कर जानकारी दी है। बैंक ने अपने ट्वीट में लिखा, “हम भारत में पहली बार एटीएम विड्रॉल के लिए ओटीपी व्यवस्था की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस शुरुआत के बाद अब हमारे एटीएम से कैश निकालना पहले से अधिक सुरक्षित होगा।”

https://twitter.com/hashtag/CanaraSecureATM?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

यह भी पढ़ें – SBI को सरकार नहीं चाहिए पूंजीगत मदद, ऐसे पूंजी जुटाने की कर रहा तैयारी

अन्य बैंक भी ले सकते हैं ऐसा फैसला

उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में कहा था कि यदि तकनीकी कारणों से यदि कोई ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो उसे वैलिड ट्रांजैक्शन नहीं माना जायेगा। इसमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कम्युनिकेशन से जुड़ी बाधायें शामिल हैं।

ऐसे में आरबीआई के इस निर्देश और केनरा बैंक के इस फैसले के मद्देनजर संभव है कि सरकारी व प्राइवेट क्षेत्र के अन्य बैंक भी अपने एटीएम मशीनों से कैश निकालने के लिए ओटीपी अनिवार्य कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – अभी नहीं सुधरेगी अर्थव्यवस्था की हालत, ये है असली वजह

तेजी से बढ़ रहे एटीएम फ्राॅड

भारतीय स्टेट बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि आरबीआई के निर्देशों पालन सभी बैंक करेंगे, क्योंकि आरबीआई ने इसे स्पष्ट रूप से रेखांकित किया है कि एटीएफ फ्रॉड रोकना होगा। आमतौर पर एटीएम फ्रॉड रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच होता है।

बताते चलें कि साल 2018-19 में राजधानी दिल्ली में ही एटीएम फ्रॉड के कुल 179 मामले दर्ज किए गये। वहीं, इस दौरान महाराष्ट्र में कुल 233 ऐसे मामले दर्ज किये गये। कई जगह एटीएम क्लोनिंग के मामले में भी सामने आ रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो