scriptवित्त वर्ष 2018-19 में करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या हुआ 20 फीसदी का इजाफा | Number of millionaire taxpayers increased by 20 Percent in FY 2018-19 | Patrika News

वित्त वर्ष 2018-19 में करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या हुआ 20 फीसदी का इजाफा

Published: Oct 19, 2019 01:54:24 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

1 करोड़ रुपए से अधिक की सालाना टैक्स योग्य आय वालों की संख्या 1.67 लाख
15 अगस्त, 2019 तक कुल 5.87 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए

Income Tax

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सीबीडीटी के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 में करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। अब ऐसे में टैक्स पेयर्स की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं इस दौरान साढ़े पांच करोड़ व्यक्तिगत लोगों ने टैक्स दिया है।

यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं

आपको बता दें कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने वित्त वर्ष 2018-19 तक प्राप्त आंकड़े और अससेमेंट इयर 2018-19 (वित्त वर्ष 2017-18) के नियमित समय पर जारी आमदनी के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों में कंपनियों, फर्मों, हिंदू अविभाजित परिवार और व्यक्तिगत लोगों की आय वितरण सूचना दी गई है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सीबीडीटी की ओर से किस तरह के आंकड़े पेश किया।

यह भी पढ़ेंः- आरटीआई से खुलासा : 31 फीसदी मेल, 33 फीसदी पैसेंजर गाड़ियां रहीं लेट!

कुछ इस तरह के आंकड़े पेश किए
– असेसमेंट ईयर 2018-19 में करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या 20 पर्सेंट बढ़कर 97,689 पर पहुंच गई है।
– असेसमेंट ईयर 2017-18 में एक करोड़ रुपए से अधिक की टैक्सेबल इनकम वाले टैक्सपेयर्स की संख्या 81,344 थी।
– 1 करोड़ रुपए से अधिक की सालाना टैक्स योग्य आय वाले लोगों की संख्या 1.67 लाख है।
– असेसमेंट इयर 2017-18 की तुलना में 19 फीसदी अधिक है।
– 15 अगस्त, 2019 तक कुल 5.87 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए।
– 5.52 करोड़ से अधिक व्यक्तिगत लोगों ने रिटर्न दाखिल किया है।
– 11.13 लाख हिंदू अविभाजित परिवारों की ओर से रिटर्न भरा है।
– 12.69 लाख फर्मों और 8.41 लाख कंपनियों ने रिटर्न दाखिल किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो