scriptएसबीआइ में खोले ये अकाउंट, जीवन भर मिलती रहेगी पेंशन | open National Pension Scheme Account with sbi in just 500 rs | Patrika News

एसबीआइ में खोले ये अकाउंट, जीवन भर मिलती रहेगी पेंशन

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2018 12:14:21 pm

Submitted by:

manish ranjan

रिटायरमेंट के बाद पेंशन ही होती है जिसके जरिए लोग अपने आगे की लाइफ जीते हैं। ऐसे में हर शख्स को अपने फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए पेंशन स्कीम को लेना चाहिए।

sbi

एसबीआइ में खोले ये अकाउंट ,जीवन भर मिलती रहेगी पेंशन

नई दिल्ली। रिटायरमेंट के बाद पेंशन ही होती है जिसके जरिए लोग अपने आगे की लाइफ जीते हैं। ऐसे में हर शख्स को अपने फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए पेंशन स्कीम को लेना चाहिए। अगर आप भी अपने फ्यूचर को सिक्योर करना चाहते है तो ऑनलाइन एक अकाउंट खोलकर आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं। दरअसल SBI की न्‍यू पेंशन स्कीम एक ऐसी स्कीम है जिसके जरिए आप आपने आने वाले समय को बेहतर बना सकते हैं।

सिर्फ 500 रुपए से खुलावाएं खाता

एसबीआइ के जरिए आप 60 साल की उम्र के बाद रिटायरमेंट फंड और मंथली पेंशन सुनिश्चित कर सकते हैं। आप मिनिमम 500 रुपए के निवेश से एनपीएस अकाउंट खोल सकते हैं। कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 से 60 साल के बीच है, वो इस स्कीम को ले सकता है। आपको बता दें कि 1 एनपीएस अकाउंट खुलवाने के लिए मिनिमम 500 रुपए जरूरी है जबकि टियर 2 एनपीएस अकाउंट खुलवाने के लिए मिनिमम 1000 रुपए जरूरी है।

हर महीने 2 हजार रुपए तक मिलेगी पेंशन

यदि इस समय आपकी उम्र 30 साल है और 30 साल तक आप मंथली 500 रुपओ निवेश करते हैं तो आपको आजीवन 2,279 रुपए मंथली पेंशन मिलती रहेगी। इस दौरान आपका कुल निवेश 1,80,000 रुपए होगा। आपको बता दें कि आपको बता दें कि मौजूदा नियम के तहत कुल फंड का 40 फीसदी एन्‍युटी प्‍लान में निवेश करना जरूरी है। इस पैसे से आपको हर माह जिंदगी भर पेंशन मिलती है। बाकी 60 फीसदी पैसा आप ले सकते हैं। हालांकि आप चाहें तो 65 साल की उम्र तक एनपीएस में अपना निवेश बनाए रख सकते हैं। इसी के साथ आपको इस खाते पर कई और फायदे भी मिलेगें।

खाता खुलवाने के लिए ये है जरूरी चीजें

ऑनलाइन एनपीएस खाता खोलने के लिए आपके पास आधार या पैन होना जरूरी है। आधार में आपका करंट एड्रेस और मोबाइल नंबर होना चाहिए। इसके अलावा आपका पैन बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। आपके पास नेट बैकिंग की सुविधा होनी चाहिए। आपके पास पासपोर्ट साइज का फोटोग्रॉफ होना चाहिए साथ ही अपने सिग्‍नेजर की स्‍कैन्‍ड इमेज होनी चाहिए। और डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो