scriptPaytm Account Holders बड़ी राहत, घर से बाहर निकले बिना कुडछ मिनटों में हो जाएगा KYC | Paytm introduces in app video kyc account holders complete kyc | Patrika News

Paytm Account Holders बड़ी राहत, घर से बाहर निकले बिना कुडछ मिनटों में हो जाएगा KYC

Published: Jul 09, 2020 06:33:26 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

PPBL ने खाताधारकों को मोबाइल ऐप पर अपनी KYV औपचारिकताएं पूरी करने की अनुमति दी
सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक के बीच Video Call का उपयोग करा सकेंगे Paytm का KYC

Paytm Customer

Paytm introduces in app video kyc account holders complete kyc

नई दिल्ली। पेटीएम ( Paytm ) का इस्तेमाल करने वालों के लिए काफी बड़ी खबर सामने आई है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ( Paytm Payments Bank ) की ओर से कस्टमर्स को मोबाइल ऐप पर अपनी केवाईसी ( KYC ) फॉर्मैलिटीज पूरी करने की परमीशन दे दी है। अब पेटीएम कस्टमर्स ( Paytm Customers ) अपने घर से बाहर निकले बिना ही और किसी को घर पर बुलाए बिना ही केवाईसी करा सकेंगे। कस्टमर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक के बीच वीडियो कॉल ( Video Call ) के जरिए पेटीएम करा सकेंगे।

कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
– वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू करने के लिए ग्राहकों को वीडियो केवाईसी टैब पर क्लिक करना होगा।
– पेटीएम की ओर से आपको एक एग्जीक्यूटिव दिया जाएगा।
– एग्जीक्यूटिव कस्टमर को इस पूरे प्रोसेस को पूरा कराने में मइदद करेगा।
– वेरिफिकेशन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी ग्राहक का पैन कार्ड और आधार कार्ड है।
– पूरा प्रोसेस 2 मिनट में पूरा हो जाएगा।
अभी यह सर्विस कुछ ही यूज बेस को दी जा रही है।
– जल्द ही यह सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी.

पेटीएम पोस्टपेड का का किया विस्तार
पेटीएम की ओर से अपने पेटीएम पोस्टपेड का भी विस्तार किया है। आप किराने और घर का जरूरी सामान खरीदने के लिए पेटीएम पोस्टपेड का उपयोग कर सकते हैं. आप इसके जरिए विभिन्न बिल का भी भुगतान कर सकते हैं। अब रिलायंस फ्रेश, हल्दीराम, अपोलो फार्मेसी, क्रोमा और शॉपर्स स्टॉक जैसी रिटेल चेन में भी पेटीएम पोस्टपेड का यूज हो पाएगा।

इनके साथ शुरू ककी सर्विस
पेटीएम की ओर से यह सर्विस दो एनबीएफसी कंपनियों के साथ मिलकर किया है। पेटीएम ऐप यूजर्स को को कई तरह की पेमेंट करने के लिए फौरन क्रेडिट प्रदान करती हैं। वहीं कोरोना के दौरान कंज्यूमर क्रेडिट की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे प्रोडक्ट्स के भुगतान के लिए क्रेडिट लिमिट को 1 लाख रुपए मासिक तक बढ़ा दिया है.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो