scriptपांचवीं बोर्ड के आवेदन 15 नवंबर तक | The fifth board application by November 15 | Patrika News

पांचवीं बोर्ड के आवेदन 15 नवंबर तक

locationनई दिल्लीPublished: Nov 04, 2016 01:53:00 pm

5 डाईट्स कराएंगी परीक्षाएं… ‘प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन’ के नाम से होगी परीक्षाएं, परीक्षाएं व परिणाम मार्च में|

15 November

15 November

इस बार होने वाली पांचवी बोर्ड की परीक्षाएं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा आयोजित की जाएगी। इसके लिए छात्रों से आवेदन 15 नवंबर तक भराए जाएंगे।

 प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी वार्षिक पंचाग के अनुसार संस्था प्रधानों को पांचवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों से 15 नवंबर तक आवेदन भरा कर सूची तैयार करनी होगी। 
प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्याकंन के नाम से आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए शिक्षकों का पैनल 30 नवंबर तक बना दिया जाएगा।


 डाईट्स द्वारा 15 फरवरी तक इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को रोल नम्बर आवंटित किए जाएंगे।
 प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा परीक्षा का कार्यक्रम भी 15 फरवरी तक तय कर दिया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन परीक्षा का परिणाम 31 मार्च को घोषित किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो