scriptPNB Power Ride Scheme: मात्र 8000 रुपये कमाने वाली महिलाओं के लिए नई Scooty खरीदने का मौका | PNB Power Ride Scheme offers women to purchase new two wheeler | Patrika News

PNB Power Ride Scheme: मात्र 8000 रुपये कमाने वाली महिलाओं के लिए नई Scooty खरीदने का मौका

Published: Sep 23, 2020 01:11:57 pm

Submitted by:

Naveen

-PNB Power Ride Scheme: भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक पंजाब नेशनल बैंक ( PNB Loan Scheme ) महिलाओं के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है।-इस ऑफर के तहत कम सैलरी वाली महिलाएं भी नया स्कूटर ( New Scooter ) खरीदने का सपना पूरा कर सकेगी। -पीएनबी ‘पीएनबी पावर राइड’ स्कीम के तहत महिलाओं को टू व्हीलर लोन ( PNB Two Wheeler Loan ) दे रहा है।

PNB Power Ride Scheme offers women to purchase new two wheeler

PNB Power Ride Scheme: मात्र 8000 रुपये कमाने वाली महिलाओं के लिए नई Scooty खरीदने का मौका

नई दिल्ली।
PNB Power Ride Scheme: भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक पंजाब नेशनल बैंक ( PNB Loan Scheme ) महिलाओं के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत कम सैलरी वाली महिलाएं भी नया स्कूटर ( New Scooter ) खरीदने का सपना पूरा कर सकेगी। पीएनबी ‘पीएनबी पावर राइड’ स्कीम के तहत महिलाओं को टू व्हीलर लोन ( PNB Two Wheeler Loan ) दे रहा है। सबसे अच्छी बात है कि अगर कोई महिला मिनिमम सिर्फ 8000 रुपये महीने कमा रही हैं तो वह इस योजना का लाभ उठा सकती है और बाइक या स्कूटर आसानी से खरीद सकती है।

SBI Loan ग्राहकों को बड़ी राहत, 2 साल तक EMI में मिलेगी छूट, जानिए क्या है नए नियम

8000 की सैलरी पर भी मिलेगा लोन
बैंक के मुताबिक, इस योजना के तहत 8000 रुपये प्रति माह कमाने वाली महिलाएं लोन ले सकती है। इसके लिए महिला की नौकरी को कम से कम छह महीने पूरा होना चाहिए। इसके अलावा सेल्फ एम्प्लॉयड महिलाएं भी लोन ले सकती है। इसके लिए कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए। अगर छात्र हैं तो वह माता-पिता को को-एप्लीकेंट बना सकती हैं। एक बात ध्यान रखें कि आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा और अधिकतम 65 साल होनी चाहिए और आपके पास एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।

कैसे मिलेगा लोन
अगर आपकी इनकम कम से कम 8000 रुपये है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकती है। आपको लेटेस्ट तीन महीने की सैलरी स्लिप और पिछले साल का फॉर्म 16 या आईटीआर की कॉपी देनी होगी। अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड हैं तो पिछले साल की आईटीआर कॉपी बैंक को देनी होगी।

अगर Fixed Deposit पर चाहते हैं 8.4% का ब्याज तो यहां करें निवेश, ये है पूरी Details

मिलेगा 60000 का लोन
पंजाब नेशनल बैंक इस ऑफर के तहत अधिकतम 60000 रुपये का लोन दे रहा है। हालांकि यह राशि जरूरत के मुताबिक होगी। इसमें एक्सशोरूम की कीमत का 10 प्रतिशत मार्जिन होगा, आपको लोन का रीपेमेंट मैक्सिमम 36 महीने में पूरा करना है। हालांकि, इस योजना लोन के लिए आपको चार्ज देना होगा। पूरी जानकारी के लिए आप नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो