scriptअब बुढ़ापा होगा खुशहाल, मिलेगी 36 हजार रुपए पेंशन, जानिए कैसे कर सकते हैं आप Apply | Prime Minister's schemes for old people | Patrika News
फाइनेंस

अब बुढ़ापा होगा खुशहाल, मिलेगी 36 हजार रुपए पेंशन, जानिए कैसे कर सकते हैं आप Apply

Highlights- केंद्र सरकार (Central Government) की लॉकडाउन के दौरान यह कोशिश है कि वह ऐसी योजनाएं व ऐसी स्कीमें (Government Pension Schemes ) चलाई जिसके जरिए गरीबों की कमाई हो सके- इन योजनाओं (PM Pension Scheme) का मकसद यही है कि वह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं निर्णय वर्ग के लोगों को सहायता प्रदान करें ताकि वह किसी वजह से भूखे ना रह (Government Pension Schemes ) सके- केंद्र सरकार ने देश की जनता के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं

नई दिल्लीJul 14, 2020 / 12:44 pm

Ruchi Sharma

केंद्र सरकार की ये 4 पेंशन योजनाएं बुढ़ापे में भी कराएंगी कमाई, जानिए कितनी होगी इनकम

केंद्र सरकार की ये 4 पेंशन योजनाएं बुढ़ापे में भी कराएंगी कमाई, जानिए कितनी होगी इनकम

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते देश में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है जो गरीब लोगों की मदद करेगी और उन्हें सुविधाएं प्राप्त करेगी। केंद्र सरकार (Central Government) की लॉकडाउन के दौरान यह कोशिश है कि वह ऐसी योजनाएं व ऐसी स्कीमें (Government Pension Schemes ) चलाई जिसके जरिए गरीबों की कमाई हो सके।
इन योजनाओं (PM Pension Scheme) का मकसद यही है कि वह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं निर्णय वर्ग के लोगों को सहायता प्रदान करें ताकि वह किसी वजह से भूखे ना रह (Government Pension Schemes ) सके। आइए जानते हैं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में..
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)

अटल पेंशन योजना APY में पेंशन (Atal Pension Yojana) की रकम आपके द्वारा किए गए निवेश और आपकी उम्र पर निर्भर करती है। अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) (APY) के तहत कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकता है। 60 साल की उम्र से आपको APY के तहत पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा।
खास बातें..
– आप जितनी जल्दी अटल पेंशन योजना (APY) से जुड़ेंगे उतना अधिक फायदा मिलेगा
– अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना (APY) से जुड़ता है तो उसे हर महीने 210 रुपये का निवेश करना होगा
– रिटायर होने के बाद 60 साल की उम्र से आपको हर महीने 5000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी.
– इस लिंक https://npscra.nsdl.co.in/nsdl/scheme-details/APY_Scheme_Details.pdf पर क्लिक कर मिलेगी सारी जानकारी।

पीएम श्रमयोगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Maan Dhan Yojana)

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Maan Dhan Yojana) शुरू की है। घर के काम करने वाली मेड, ड्राइवर, प्लंबर, मोची, दर्जी, रिक्शा चालक, धोबी और खेतिहर मजदूर इसका फायदा उठा सकते हैं। इसके तहत ऐसे लोगों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर महीने 3 हजार रुपये की न्यूनतम पेंशन मिलेगी। साथ ही पेंशन ( (PM Shram Yogi Maan Dhan Yojana) पाने के दौरान यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पेंशन की 50 फीसदी धनराशि उसके जीवनसाथी को पेंशन के रूप में दी जाएगी।
खास बातें..
– इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपए की पेंशन मिलेगी, यानी आपको सालाना 36 हजार रुपए मिलेंगे।
– श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अनुसार इस स्कीम के जरिए अबतक करीब 43.7 लाख लोग जुड़ चुके हैं।
– केवल उन्हीं लोगों को इसका फायदा मिल सकता है जिनकी मासिक आमदनी 15 हजार रुपये से कम है।

पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mann Dhan)

पिछले साल 2019 में प्रधानमंत्री ने किसान मानधन योजना (PM Kisan Mann Dhan) लॉन्च किया था। इसमें किसानों को पेंशन देन का इंतजाम किया है। पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mann Dhan) के तहत 18 से 40 की उम्र के बीच का कोई भी किसान भाग ले सकता है। उसे 60 की उम्र तक आंशिक रूप से योगदान करना होता है।
खास बातें..
– यह योगदान 55 रुपये महीने से 200 रुपये महीने के बीच है।
– इस योगददान पर 60 की उम्र के बाद किसानों को योजना के तहत 3 हजार रुपये महीना या 36 हजार रुपये सालाना पेंशन मिलेगी।
– अबतक इस स्कीम से करीब 20 लाख किसान जुड़ चुके हैं।

प्रधानमंत्री लघु व्‍यापारी मानधन योजना (Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maan-dhan Yojna)

पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से लॉन्च की गई प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना (Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maan-dhan Yojna) को लेकर छोटे कारोबारियों और दुकानदारों के बीच बेहद कम उत्साह देखने को मिल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सितंबर, 2019 में झारखंड में ही इस योजना को लॉन्‍च किया था।
खास बातें..
– यह मुख्‍य रूप से छोटे कारोबारियों के लिए एक पेंशन योजना है।
– यह एक तरह से छोटे कारोबारियों को सामाजिक सुरक्षा देने की पहल है, जिसके तहत उन्हें 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपए मंथली पेंशन मिलेगी।

Home / Business / Finance / अब बुढ़ापा होगा खुशहाल, मिलेगी 36 हजार रुपए पेंशन, जानिए कैसे कर सकते हैं आप Apply

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो