देश के इन चार बड़े बैंकों पर RBI ने कसा शिकंजा, लगाया 7 करोड़ रुपए का जुर्माना
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, देना बैंक और आईडीबीआई बैंक पर जुर्माना लगाया है।
- इन बैंकों ने आरबीआई के निर्देशों का पालन नहीं किया था।
- सबसे अधिक जुर्माना यूनियन बैंक पर लगाया गया है।

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, देना बैंक और आईडीबीआई बैंक पर जुर्माना लगाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन बैंकों ने आरबीआई के निर्देशों का पालन नहीं किया था। इनमें से सबसे अधिक जुर्माना यूनियन बैंक पर लगा है। यूनियन बैंक को तीन करोड़ रुपए का जुर्माना देना होगा, देना बैंक पर दो करोड़ रुपए और आईडीबीआई बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक पर एक-एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: भारत की इस चाल से पाकिस्तान को लगेगी गंभीर आर्थिक चोट, पूरी तरह कंगाल हो जाएगा पड़ोसी मुल्क
यूनियन बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी
इस संदर्भ में शनिवार को यूनियन बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि स्विफ्ट से संबंधित नियंत्रण को मजबूत करने और समय के भीतर इस पर अमल करने में देरी करने के कारण रिजर्व बैंक ने उस पर तीन करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।
यह भी पढ़ें: इसलिए नाराज हैं भारत के रिटायर्ड अर्धसैनिक, सरकार के सामने रखी ये मांग
देना बैंक ने दिया बयान
इसके साथ ही देना बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि रिजर्व बैंक के 20 फरवरी, 2018 को जारी निर्देशों का पालन नहीं करने पर केन्द्रीय बैंक ने उस पर 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।
यह भी पढ़ें: पंजाब को शराब मुक्त करने के लिए सरकार ने बनाया ये प्लान, इस नीति को दी मंजूरी
आईडीबीआई बैंक का बड़ा बयान
इसके साथ ही आईडीबीआई बैंक ने कहा कि स्विफ्ट से जुड़े परिचालन नियंत्रण को मजबूत बनाने और उसके समयबद्ध क्रियान्वयन पर जारी निर्देशों का समयबद्ध पालन नहीं करने पर रिजर्व बेंक ने उस पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। आईडीबीआई बैंक का कहना है कि उसने अपने आंतरिक नियंत्रण तंत्र को मजबूत करने के लिए जरूरी सुधारात्मक कदम उठाए हैं, ताकि इस तरह की चीजों की पुनरावृत्ति न हो।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से आपको होगा बड़ा फायदा, इस तरह बैंक खाते में जमा होंगे ज्यादा पैसे
भारतीय स्टेट बैंक का बयान
वहीं भारतीय स्टेट बैंक ने भी कहा कि स्विफ्ट संबंधी निर्देशों के पालन में देरी को लेकर रिजर्व बैंक ने उसके ऊपर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Finance news News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi