MPC (Monetary Policy Committee) voted unanimously to leave policy repo rates unchanged at 4%: RBI Governor Shaktikanta Das pic.twitter.com/PUDdF25OOe
— ANI (@ANI) February 5, 2021
रेपो और रिवर्स रेट में कोई बदलाव नहीं
आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एमपीसी ने रेपो और रिवर्स रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई के अनुसार रेपो रेट 4 फीसदी है, जो ऐतिहासिक रूप से कम है। आखिरी बार रेपो और रिवर्स रेपो में 22 मई 2020 को बदलाव किया गया था। कोरोना वायरस के कारण इसमें बदलाव आरबीआई बैठक के बिना ही किया गया था। बीते एक साल में आरबीआई रेपो रेट में कुल 1.15 फीसदी की कटौती की है। जानकारों की मानें तो आर्थिक विकास बढ़ाने से ज्यादा जरूरी है। इसलिए रेपो दर बढ़ाए जाने की उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ेंः- आरबीआई एमपीसी से पहले सेंसेक्स हुआ 51 हजारी, निफ्टी 15 हजार अंकों के पार
महंगाई दर में गिरावट
दिसंबर में खुदरा महंगाई के आंकड़ों की बात करें तो कम होकर 4.59 फीसदी पर है। जबकि नवंबर 2020 में खुदरा महंगाई दर 6.93 फीसदी देखने को मिली थी। खुदरा महंगाई दर को बेस बनाकर ही आरबीआई अपनी मुख्य ब्याज दरों को तय करता है। महंगाई दर में कमी आने के कारण ही ब्याज दर में बदलाव नहीं किया गया है। रिजर्व बैंक ने 5 अगस्त 2016 से 31 मार्च 2021 तक खुदरा महंगाई दर को औसत 4 फीसदी तक सीमित रखने की पॉलिसी अपनाया हुआ है।