कारोबार

RBI के पद से इस्तीफा देने के बाद विरल आचार्य ने कहा – कच्चे तेल की कीमतों से देश में कम हुई महंगाई

हैदराबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस पहुंचे विरल आचार्य
यहां उन्होंने देश में महंगाई कम करने के लिए कच्चे तेल को श्रेय दिया
हाल ही में Viral Acharya ने RBI के डिप्टी गवर्नर के पद से इस्तीफा दिया है

नई दिल्लीJun 30, 2019 / 09:52 am

Shivani Sharma

RBI के पद से इस्तीफा देने के बाद विरल आचार्य ने कहा – कच्चे तेल की कीमतों से देश में कम हुई महंगाई

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( reserve bank of india ) के डिप्टी गवर्नर के पद से इस्तीफा देने के बाद विरल आचार्य ( viral acharya ) ने महंगाई कम करने और मुद्रास्फीति को एक सीमित दायरे में रखने का श्रेय कच्चे तेल की कीमतों और बेहतर खाद्य आपूर्ति प्रबंधन को दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कच्चे तेल की कीमतें कम नहीं होती तो देश में महंगाई बढ़ जाती। देश में महंगाई को कम करने या बढ़ाने में कच्चे तेल का अहम रोल होता है। कच्चे तेल ( crude oil ) पर देश के पेट्रोल-डीजल ( petrol-diesel ) की कीमतें निर्भर करती हैं, पेट्रोल महंगा होने से सीधा नुकसान आम जनता को होता है।


संगोष्ठी आयोजन में कहीं ये बातें

आचार्य ने रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद से हाल ही में इस्तीफा देने की घोषणा की है। उन्होंने पूंजी बाजार को लेकर आयोजित संगोष्ठी में अपने संबोधन में ये बातें कही हैं। इसका आयोजन हैदराबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में किया गया। आचार्य ने इस अवसर पर कहा कि स्थिर वृद्धि और निम्न मुद्रास्फीति वृहद आर्थिक स्थायित्व के लिए दो पूर्व शर्तें हैं। ये दोनों चीजें बचत और पूंजी बाजार के वित्तीयकरण के लिए जरूरी हैं और अब ये दोनों ही चीजें देश में मौजूद हैं।


ये भी पढ़ें: petrol-diesel price Today : रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानिए आज के दाम


पिछले कुछ समय से पूंजी बाजार में हो रही बढ़ोतरी

डिप्टी गवर्नर ने कहा कि पूंजी बाजार के प्रमुख खंडों में पिछले कुछ दशक से लगातार वृद्धि देखी गई है। इनमें केन्द्र सरकार की प्रतिभूतियों (जी-सेक) राज्य विकास ऋण (एसडीएल) कंपनी बॉन्ड बाजार और इक्विटी बाजारों में प्राथमिक निर्गम, द्वितीयक बाजारों में शेयरों की खरीद-फरोख्त, बाजार पूंजीकरण और कारोबार में लगातार वृद्धि देखी गई है। इक्विटी बाजार हालांकि इसका सबसे बड़ा हिस्सा है, लेकिन हाल के वर्षों में जी-सेक और एसडीएल तथा कॉरपोरेट बॉन्ड में भी वृद्धि हुई है।


रिजर्व बैंक के वेबसाइट से मिली जानकारी

रिजर्व बैंक के वेबसाइट पर जारी एक वक्तव्य में आचार्य के हवाले से कहा गया है, ‘मुद्रास्फीति को लचीला लक्ष्य रखने जैसे महत्वपूर्ण सुधार को कच्चे तेल के कम दामों के साथ ही खाद्य पदार्थों की बेहतर आपूर्ति प्रबंधन से काफी मदद मिली। पिछले पांच साल के दौरान मुद्रास्फीति तय लक्ष्य के मुकाबले नियंत्रित दायरे में रही है।’

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Business / RBI के पद से इस्तीफा देने के बाद विरल आचार्य ने कहा – कच्चे तेल की कीमतों से देश में कम हुई महंगाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.