scriptडॉलर की कमजोरी से मजबूत हुआ रुपया, 35 पैसे की बढ़त | Rupee register 35 paisa growth against one US Dollar | Patrika News
कारोबार

डॉलर की कमजोरी से मजबूत हुआ रुपया, 35 पैसे की बढ़त

रुपए में सोमवार को 26 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी।

नई दिल्लीOct 16, 2018 / 06:28 pm

Manoj Kumar

Fake swindle millions rupee

Fake swindle millions rupee

नई दिल्ली। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने और घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी से समर्थन पाकर अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा मंगलवार को 35 पैसे की तेजी में दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 73.48 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई। भारतीय मुद्रा गत दिवस 26 पैसे की गिरावट में 73.83 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी। घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी के दम पर रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 73.79 रुपए प्रति डॉलर पर खुला।
निर्यातकों ने की डॉलर की बिकवाली

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की 2.37 करोड़ डॉलर की पूंजी निकासी से यह कारोबार के दौरान 73.96 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का। निर्यातकों की डॉलर बिकवाली और शेयर बाजार के हरे निशान में रहने से यह 73.47 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ अंतत: गत दिवस की तुलना में 35 पैसे की तेजी में तीन अक्टूबर के बाद के उच्चतम स्तर 73.48 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
हरे निशान पर रहे शेयर बाजार ने की मदद

अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच ऊर्जा, बैंकिंग और पीएसयू समूहों में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 297.38 अंक चढ़कर 35,162.48 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 72.25 अंक की तेजी के साथ 10,584.75 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स तेजी के साथ 35,004.33 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,215.79 अंक के दिवस के उच्चतम और 34,913.06 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ सोमवार की तुलना में 0.85 फीसदी की बढ़त बनाता हुआ 35,162.48 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियां हरे निशान में और शेष नौ लाल निशान में रहीं। निफ्टी की शुरूआत भी बढ़त के साथ 10,550.15 अंक से हुई। कारोबार के दौरान यह 10,604.90 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,525.30 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ सोमवार की तुलना में 0.69 फीसदी की बढ़त बनाता हुआ 10,584.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 31 कंपनियां तेजी में और 19 गिरावट में रहीं।

Home / Business / डॉलर की कमजोरी से मजबूत हुआ रुपया, 35 पैसे की बढ़त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो