फाइनेंस

गिरावट के बाद रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब पहुंचा रुपया

शुक्रवार को अंतरबैंङ्क्षकग मुद्रा बाजार में रुपया सात पैसे तक टूटकर ढाई साल के नए निचले स्तर पर आ गया

Feb 26, 2016 / 12:23 pm

अमनप्रीत कौर

Rupee falls

मुंबई। बैंकों और तेल आयातकों के डॉलर लिवाली के कारण शुक्रवार को अंतरबैंङ्क्षकग मुद्रा बाजार में रुपया सात पैसे तक टूटकर ढाई साल के नए निचले स्तर पर आ गया। यह अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर के काफी करीब उतर गया है।

गत कारोबारी दिवस पर 16 पैसे लुढ़ककर 68.72 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ रुपया शुक्रवार को इसी स्तर पर खुला, लेकिन इसके बाद कारोबार के दौरान यह 68.79 रुपए प्रति डॉलर तक उतर गया। इससे पहले कारोबार के दौरान रुपए का न्यूनतम स्तर 68.85 रुपए प्रति डॉलर 28 अगस्त 2013 को रहा था। यह रुपए का ऐतिहासिक निचला स्तर भी था।

Home / Business / Finance / गिरावट के बाद रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब पहुंचा रुपया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.