scriptआपको फ्रॉड से बचाने के लिए SBI लाया है ये अनोखा फीचर, एटीएम कार्ड को कर सकेंगे ऑन और ऑफ | SBI bought this feature, u can switch on and off your ATM card | Patrika News

आपको फ्रॉड से बचाने के लिए SBI लाया है ये अनोखा फीचर, एटीएम कार्ड को कर सकेंगे ऑन और ऑफ

locationनई दिल्लीPublished: Dec 18, 2018 10:52:38 am

Submitted by:

manish ranjan

अब आप अपने एटीएम कार्ड को स्विच ऑफ या स्विच ऑन भी कर सकेंगे। इससे आपके बैंक खाते में रखा पैसा सेफ रहेगा।

ATM Card

आपको फ्रॉड से बचाने के लिए SBI लाया है ये अनोखा फीचर, एटीएम कार्ड को कर सकेंगे ऑन और ऑफ

नई दिल्ली। भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को फ्रॉड से बचाने के लिए आए दिन कोई नया कदम उठाता रहता है। लेकिन अब एसबीआई सुरक्षा के लिए जो फीचर लाया है उसके बारे में आपने पहले शायद ही सुना होगा। अब आप अपने एटीएम कार्ड को स्विच ऑफ या स्विच ऑन भी कर सकेंगे। इससे आपके बैंक खाते में रखा पैसा सेफ रहेगा और आप किसी प्रकार के फ्रॉड के शिकार नहीं बन पाएंगे। आइए इस अनोखे फीचर के बारे में जानते हैं-


कैसे ऑफ/ऑन करें अपना एटीएम

एसबीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से एसएमएस कर एक्टिव और डी-एक्टिव लिखना होगा। ऐसा करने से आपका एटीएम कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा। आपको अपने मैसेज बॉक्स में जाकर SMS टाइप करते वक्त अंग्रेजी में ये शब्द लिखने होंगे- ‘SWON/SWOFFATM/POS/ECOM/INTL/DOM XXXX’ इसके बाद ये एसएमस आपको 09223966666 नंबर पर भेजना है। XXXX की जगह आपको अपने कार्ड के आखिरी चार डिजिट लिखने हैं।


लेन-देन के लिए नहीं कर सकेंगे एटीएम का इस्तेमाल

ये एसएमएस भेजते ही आपका एटीएम कार्ड पीओएस मशीन यानी दुकानदार के जरिए पेमेंट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीन या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी काम नहीं करेगा। इसके साथ ही इंटरनेशनल और घरेलू लेन-देन के लिए कार्ड बंद हो जाएगा।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो