scriptदेश का सरकारी बैंक करेगा नीलामी, 700 करोड़ के एनपीए की होगी वसूली | SBI going to do auction for recovery of 700 cr rupee | Patrika News

देश का सरकारी बैंक करेगा नीलामी, 700 करोड़ के एनपीए की होगी वसूली

locationनई दिल्लीPublished: Nov 04, 2019 10:12:06 am

Submitted by:

Shivani Sharma

एसबीआई 18 नवंबर को करेगा नीलामी
ई-ऑक्शन में होगी करोड़ों की वसूली

VIDEO : SBI के एटीएम से गायब होते-होते बचे 22 लाख रुपए, पढ़े खबर

VIDEO : SBI के एटीएम से गायब होते-होते बचे 22 लाख रुपए, पढ़े खबर

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक इस महीने 700 करोड़ रुपये के एनपीए की नीलामी करने जा रहा है। बैंक नीलामी कर अपने कर्ज की वसूली करेगी। एसबीआई की योजना के अनुसार, महीने के दौरान तीन नीलामी की जाएगी, जिनमें बकाये की कुल राशि 700.34 करोड़ रुपये है।


18 नवंबर को होगी नीलामी

लुधियाना स्थित रीजेंसी एक्वा इलेक्ट्रो ऐंड होटल रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और कोलकाता स्थित लवली इंटरनैशनल प्राइवेट लिमिटेड की नीलामी 18 नवंबर हो होगी जबकि संकल्प इंजीनियरिंग ऐंड प्राइवेट लिमिटेड और आंजनेय राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड व अन्य का ई-ऑक्शन 29 नवंबर को किया जाएगा।


177 करोड़ की होगी वसूली

वहीं, सात नवंबर को भोपाल स्थित भाटिया ग्लोबल ट्रेडिंग लिमिटेड का ई-ऑक्शन होगा जिसके पास 177 करोड़ रुपये बकाया है। इसके अलावा अन्य कई संपत्तियों की उस दिन नीलामी होगी। वित्तीय परिसंपत्तियों की बिक्री के मामले में बैंक की संशोधित नीति के अनुसार, एसबीआई ने बिक्री वाले खाते एआरसी/बैंक/एनबीएफसी/एफआई के पास दी हुई शर्तों के तहत पेश किए हैं।


एनपीए में आई गिरावट

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के हालिया नतीजों के अनुसार, एसबीआई की चूक की राशि पहली तिमाही की 16,000 करोड़ रुपये से घटकर 8,800 करोड़ रुपये रह गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो