scriptSBI बेचने जा रहा है एस्सार स्टील का कर्ज, 15,431 करोड़ रुपए है कीमत | SBI going to sell 15431 crore rupees loan of Essar steel | Patrika News
कारोबार

SBI बेचने जा रहा है एस्सार स्टील का कर्ज, 15,431 करोड़ रुपए है कीमत

एस्सार स्टील ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से करोड़ों का कर्ज लिया था, जिसमें से 15,431 करोड़ रुपए का कर्ज बेचने की एसबीआई ने योजना बना ली है। हालांकि बैंक ने इसका रिजर्व प्राइस 9,587 करोड़ रुपए रखा है, जो 15,431 करोड़ रुपए के कर्ज पर करीब 38 फीसदी की छूट पर उपलब्ध होगा।

नई दिल्लीJan 18, 2019 / 06:50 pm

Dimple Alawadhi

SBI

SBI बेचने जा रहा है एस्सार स्टील का कर्ज, 15,431 करोड़ रुपए है कीमत

नई दिल्ली। एस्सार स्टील ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से करोड़ों का कर्ज लिया था, जिसमें से 15,431 करोड़ रुपए का कर्ज बेचने की एसबीआई ने योजना बना ली है। हालांकि बैंक ने इसका रिजर्व प्राइस 9,587 करोड़ रुपए रखा है, जो 15,431 करोड़ रुपए के कर्ज पर करीब 38 फीसदी की छूट पर उपलब्ध होगा। बैंक को चौथी तिमाही तक बिक्री प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो बिक्री से मिलने वाली रकम का फायदा वित्त वर्ष 2019 में मिलेगा। इसके अतिरिक्त बैंक उम्मीद जता रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग 30 जनवरी 2019 तक पूरी हो जाएगी।


बिक्री से मिलने वाली रकम का ऐसे होगा इस्तेमाल

मामले पर एसबीआई के अधिकारियों ने कहा कि कर्ज बिक्री से मिलने वाली रकम इसके मुनाफे में इजाफा करेगा और स्टील कंपनी के खाते के लिए हुए प्रावधान को बाहर निकालेगा। वहीं तत्काल मिलने वाली नकदी उधारी में लगाई जा सकती है। बता दें बैंक क्रेडिट तीसरी तिमाही के आखिर तक 15 फीसदी बढ़ी है। भारतीय रिजर्व बैंक की पहली सूची में एस्सार स्टील शामिल थी और समाधान के लिए इसने बैंकों को इसे एनसीएलटी ले जाने को कहा था।


11,313.42 करोड़ रुपए होगी SBI की न्यूनतम रिकवरी

आर्सेलर मित्तल की मंजूर समाधान योजना के मुताबिक एसबीआई की न्यूनतम रिकवरी 11,313.42 करोड़ रुपए होगी। 9,587.64 करोड़ रुपए का रिजर्व प्राइस न्यूनतम रिकवरी की मौजूदा वैल्यू में 18 फीसदी छूट के साथ रखा गया है क्योंंकि इसमें एक साल का वक्त लगेगा। अगर यह रकम एक साल से पहले ही वसूल हो जाती है तो खरीदार समय के आधार पर निश्चित तौर पर क्लॉ बैक ऑप्शन पेश करेगा। एसबीआई ने एक बयान में कहा कि समाधान योजना मंजूर कर ली गई है और एनसीएलटी के अहमदाबाद पीठ में जमा करा दिया गया है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / SBI बेचने जा रहा है एस्सार स्टील का कर्ज, 15,431 करोड़ रुपए है कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो