scriptएसबीआर्इ की फिक्सड डिपाॅजिट पर मिलेगा ज्यादा फायदा, बैंक ने बढार्इ ब्याज दरें | SBI HIkes interest rate on fixed deposits by 5 to 10 basis point | Patrika News

एसबीआर्इ की फिक्सड डिपाॅजिट पर मिलेगा ज्यादा फायदा, बैंक ने बढार्इ ब्याज दरें

locationनई दिल्लीPublished: Nov 29, 2018 08:46:10 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआर्इ) ने फिक्सड डिपाॅजिट की ब्याज दरों में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का एेलान कर दिया है। बैंक ने दी गर्इ जानकारी में कहा है कि नर्इ दरें करोड़ रुपए से कम के एफडी पर 28 नवंबर से लागू हो गर्इ।

SBI

एसबीआर्इ ने बढार्इ फिक्सड डिपाॅजिट पर ब्याज दरें, 5 से 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा

नर्इ दिल्ली। अभी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआर्इ) के मौद्रिक समीक्षा नीति बैठक में एक सप्ताह है। लेकिन भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआर्इ) ने फिक्सड डिपाॅजिट की ब्याज दरों में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का एेलान कर दिया है। बैंक ने दी गर्इ जानकारी में कहा है कि नर्इ दरें करोड़ रुपए से कम के एफडी पर 28 नवंबर से लागू हो गर्इ।


इस वृद्धि के बाद एक से दो वर्ष के अंदर तक के एफडी पर अब 0.10 फीसदी की वृद्धि के साथ 6.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इसी तरह 2 से 3 वर्ष तक के एफडी पर 0.5 फीसदी की वृद्धि के साथ 6.80 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को हर अवधि के एफडी पर आधा फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। एसबीआई ने जुलाई में भी एफडी की दरें 0.5 से 0.10 फीसदी बढ़ाई थीं।


आम नागरिकों के लिए क्या हैं एसबीआर्इ की एफडी दरें

अवधिअब तक की दरें रिवाइज्ड दरें
7 दिनों से 45 दिनों के लिए5.755.75
46 दिनों से 179 दिनों के लिए6.256.25
180 दिनों से 210 दिनों के लिए6.356.35
211 दिनों से एक साल से कम के लिए6.406.40
1 साल से लेकर 2 साल से कम के लिए6.706.80
2 साल से लेकर 3 साल से कम के लिए6.756.80
3 साल से लेकर 5 साल से कम के लिए6.806.80
5 साल से लेकर 10 साल के लिए6.856.85
 

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआर्इ की एफडी दरें

अवधि अब तक की दरेंरिवाइज्ड दरें
7 दिनों से 45 दिनों के लिए6.256.25
46 दिनों से 179 दिनों के लिए6.756.75
180 दिनों से 210 दिनों के लिए6.856.85
211 दिनों से एक साल से कम के लिए6.906.90
1 साल से लेकर 2 साल से कम के लिए7.207.30
2 साल से लेकर 3 साल से कम के लिए7.257.30
3 साल से लेकर 5 साल से कम के लिए7.307.30
5 साल से लेकर 10 साल के लिए7.357.35
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो