scriptएसबीआई के ग्राहक अब खुद जेनरेट कर सकेंगे एटीएम पिन | SBI launches green pin, no need to go to bank to generate Debit card pin now | Patrika News

एसबीआई के ग्राहक अब खुद जेनरेट कर सकेंगे एटीएम पिन

Published: Feb 19, 2016 03:28:00 pm

एसबीआई के ग्राहकों को अब डेबिट कार्ड पिन के लिए बैंक की शाखा के चक्कर नहीं लगाने होंगे

SBI

SBI

मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहकों को अब डेबिट कार्ड पिन के लिए बैंक की शाखा के चक्कर नहीं लगाने होंगे। वे खुद ही जब जरूरत हो तभी पिन जेनरेट कर सकेंगे। बैंक की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य ने शुक्रवार को एसबीआई ग्रीन पिन लांच किया। उन्होंने बताया कि ग्रीन पिन के तहत बैंक के एटीएम, इंनटरनेट बैंकिंग , आईवीआर या एसएमएस के जरिए भी ग्राहक डेबिट कार्ड पिन जेनरेट कर सकते हैं।

एसबीआई ने बताया कि यह कागज रहित बैंकिंग की तरफ एक कदम है, जिसका लाभ ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों को होगा। कर्मचारियों को पिन संभालकर रखने तथा उसका रिकॉर्ड रखने से राहत मिलेगी। इन कर्मचारियों को दूसरे उत्पादन कार्याें में लगाया जा सकेगा। साथ ही ग्राहकों को पिन के लिए शाखा तक नहीं जाना होगा।

भट्टाचार्य ने बताया कि ग्रीन पिन से बैंक का कार्बन फुटप्रिंट भी कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही कागज तथा कुरियर पर लागत में भी कमी आएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो