कारोबार

बड़ा खुलासा: नोटबंदी के बाद अब तक SBI के 18 हजार एटीएम नए नोट लायक नहीं

आरटीआई के जवाब में एसबीआई ने कहा है कि वह अभी तक केवल 41386 एटीएम को नए नोटों के अनुरुप तैयार कर पाया है।

नई दिल्लीAug 23, 2018 / 07:00 pm

Manoj Kumar

बड़ा खुलासा: नोटबंदी के बाद अब तक SBI के 18 हजार एटीएम नए नोट लायक नहीं

नई दिल्ली। नवंबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लागू की गई नोटबंदी की सबसे ज्यादा मार बैंकों पर पड़ी है। अब नोटबंदी को लेकर एक और खुलासा हुआ है। एक आरटीआई के अनुसार, नोटबंदी के बाद देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के करीब 18 हजार एटीएम अभी तक नए नोटों के लिए तैयार नहीं है। हालांकि, आरटीआई के जवाब में बैंक ने कहा है कि नोटबंदी के बाद अब तक करीब 22.50 करोड़ रुपए खर्च करके 41386 एटीएम को नए नोटों के अनुकूल बनाया गया है।
यह मांगी थी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश के नीमच निवासी सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने एसबीआई से कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। गौड़ ने एसबीआई से आरटीआई के जरिए पूछा था कि नोटबंदी के बाद जारी हुए 2000, 500 और 200 के नए नोटों के अनुसार बैंक ने कितने एटीएम को तैयार कर लिया है और इस पर कितना खर्च आया है। गौड़ की आरटीआई के जवाब में बैंक ने कहा है कि उसने अब तक कुल 59521 एटीएम में से 41386 एटीएम को नोटबंदी के बाद जारी हुए नए नोटों के अनुरुप तैयार कर दिया है और इस पर करीब 22.50 करोड़ रुपए का खर्च आया है।
नए नोटों के अनुरुप नहीं 18135 एटीएम

एसबीआई की ओर से दिए गए जवाब में पूरे देश में बैंक के एटीएम की कुल संख्या 59521 बताई गई है। जबकि 41386 एटीएम को नए नोटों के अनुरुप तैयार करने की बात कही गई है। एेसे में स्पष्ट है कि एसबीआई के 18135 एटीएम अभी भी नए नोटों के लायक नहीं बने हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी की ओर से नोटबंदी लागू किए जाने के बाद 2000 और 500 के नए नोट जारी किए गए थे। इसके बाद अब तक 200, 50 और 10 रुपए के नए नोट जारी किए जा चुके हैं। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने 100 रुपए का नया नोट जारी करने की बात कही थी। आरबीआई ने 100 रुपए के नए नोट की एक छायाप्रति सोशल मीडिया में भी जारी की थी।

Home / Business / बड़ा खुलासा: नोटबंदी के बाद अब तक SBI के 18 हजार एटीएम नए नोट लायक नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.