script2017-18 में सर्विस टैक्स का बकाया बढ़कर 1.66 लाख करोड़ रुपए पहुंचा : CAG | service tax dues increase with 1.66 lakh crore in 2018 | Patrika News

2017-18 में सर्विस टैक्स का बकाया बढ़कर 1.66 लाख करोड़ रुपए पहुंचा : CAG

Published: Jul 02, 2019 02:31:50 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

service tax के बकाया में हुआ इजाफा
वित्त वर्ष 2017-18 में 1.66 लाख करोड़ पर पहुंचा बकाया

service tax

2017-18 में सर्विस टैक्स का बकाया बढ़कर 1.66 लाख करोड़ रुपए पहुंचा : CAG

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 में सर्विस टैक्स ( service tax ) का बकाया बढ़कर 1.66 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ( CAG ) की सोमवार को संसद में पेश एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2016-17 में सेवा कर का बकाया 1.18 लाख करोड़ रुपए था।


96,496 करोड़ पर पहुंचा

रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय उत्पाद शुल्क के संदर्भ में इस अवधि में कुल बकाया 84,200 करोड़ रुपए से बढ़कर 96,496 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके अलावा सेवा कर के कुल बकाया के मामले में वसूली 2016-17 के 1.19 फीसदी से घटकर 2017-18 में 1.02 फीसदी पर आ गया। इसी तरह कुल बकाया में वसूली का आंकड़ा 2016-17 के 1.85 फीसदी से घटकर 2017-18 में 1.27 फीसदी रह गया।


ये भी पढ़ें: Budget 2019: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से नौकरीपेशा लोगों को हैं काफी उम्मीदें, जानिए किसको मिलेगी राहत


रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017-18 के अंत तक केंद्रीय उत्पाद शुल्क के मामले में 1,04,718 करोड़ रुपए के 45,749 मामले अपील में लंबित थे। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 3.5 फीसदी कम है। सेवा कर के मामले में 2017-18 के अंत तक 1,20907 करोड़ रुपए के 43,718 मामले अपील में लंबित थे। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में एक फीसदी कम है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो