UP Shadi Anudan Yojana : माता-पिता का बोझ हल्का करने के मकसद से राज्य सरकार चला रही खास योजना
UP Shadi Anudan Yojana
नई दिल्ली। बेटी की शादी धूमधाम से हो ये हर मां-बाप का सपना होता है। मगर कई बार खराब आर्थिक स्थिति के चलते उनका ये सपना साकार नहीं हो पाता है। ऐसे माता-पिता को राहत देने एवं लाडलियों के जीवन को सुखमय बनाने के मकसद से यूपी सरकार ने शादी अनुदान योजना शुरू की है। इसमें बेटी की शादी पर सरकार की ओर से 51 हजार रुपए दिए जाएंगे। तो किन्हें मिल सकता है योजना का लाभ और क्या होंगी शर्तें आइए जानते हैं।