scriptSBI करने जा रहा 2,338 करोड़ रुपए के खातों की नीलामी, चेक कर लें अपना नाम | state bank of india auction of npa account to recovey of money | Patrika News

SBI करने जा रहा 2,338 करोड़ रुपए के खातों की नीलामी, चेक कर लें अपना नाम

Published: Mar 12, 2019 06:08:46 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

देश का सरकारी बैंक करने जा रहा खातों की नीलामी, 26 मार्च से लगेगी बोली।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2,337.88 करोड़ रुपए के खातों की बिकवाली करेगा।
इसमें कई दिग्गज कंपनियों के खाते भी शामिल हैं।

state bank of india

SBI करने जा रहा 2,338 करोड़ रुपए के खातों की नीलामी, चेक कर लें अपना नाम

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 2,337.88 करोड़ रुपए के छह गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) वाले खातों की 26 मार्च को नीलामी करेगा। बैंक की वेबसाइट पर डाले गए नोटिस के अनुसार एसबीआई इन सभी खातों को 100 फीसदी नकद आधार पर बैंकों, संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी), गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों को बेचने का इरादा रखता है।


ये कंपनी है शामिल

आपको बता दें कि ये खाते इंडियन स्टील कॉरपोरेशन (बकाया ऋण 928.88 करोड़ रुपए), जय बालाजी इंडस्ट्रीज (859.33 करोड़ रुपए), कोहिनूर प्लैनेट कंस्ट्रक्शन (207.77 करोड़ रुपए), मित्तल कॉर्प (116.34 करोड़ रुपए), एमसीएल ग्लोबल स्टील (100.18 करोड़ रुपए), श्री वैष्णव इस्पात (82.52 करोड़ रुपए) और गति इन्फ्रास्ट्रक्चर (42.86 करोड़ रुपयेए)।


26 मार्च को होगी नीलामी

बैंक ने कहा कि मित्तल कॉर्प और श्री वैष्णव को छोड़कर अन्य खातों की नीलामी स्विस चैलेंज प्रणाली से की जाएगी। यह नीलामी 26 मार्च को होगी। पिछले सप्ताह बैंक ने 1,307.27 करोड़ रुपए के छह एनपीए खाते बिक्री के लिए पेश किए थे, जिनकी नीलामी 22 मार्च को की जाएगी।


इससे पहले भी हो चुकी है बिकवाली

आपको बता दें कि इससे पहले भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) 5,740 करोड़ रुपए की बकाया राशि वसूलने के लिए खातों को बेचने का विचार कर रहा है। एसबीआई ने 4,975 करोड़ रुपए की वसूली के लिए संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) और वित्तीय संस्थानों से बोली आमंत्रित की है।

 

एनपीए खातों की होगी वसूली

आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बकाया राशि वसूलने के लिए विभिन्न सकंटग्रस्त (एनपीए) खातों को बिक्री के करने जा रहा है। बैंक द्वारा बिक्री के लिए रखे गए खातों में बड़ी संख्या में छोटे एवं मंझोले उद्यमों (एसएमई) के खाते हैं, उन पर करोड़ों रुपए का बकाया है।

( ये न्यूज एजेंसी से ली गई है। )

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो