फाइनेंस

सेल्फी ले कर सकेंगे सिक्यॉर ऑनलाइन पेमेंट, मास्टरकार्ड देगा सुविधा

कंपनी 500 उपभोक्ताओं के साथ पायलट प्रोग्राम लॉन्च करने के लिए दो
बड़े बैंकों के साथ डील करने में जुटी हुई है

Jul 05, 2015 / 10:48 am

अमनप्रीत कौर

Selfie

लंदन। सेल्फी अब केवल प्रोफाइल पिक बदलने के लिए ही नहीं बल्कि सिक्यॉर तरीके से ऑनलाइन पेमेंट करने के भी काम आएगी। जल्द ही मास्टरकार्ड अपने ग्राहकों को यह सुविधा देने वाला है। फिलहाल कंपनी इसका ट्रायल कर रही है। इसके तहत पेमेंट के दौरान पिन नंबर डालने की बजाए सेल्फी क्लिक कर के पेमेंट किया जा सकेगा। यह काम मोबाइल एप डाउनलोड कर किया जा सकेगा। इसके बाद मोबाइल केमरे के सामने पलकें झपकाते ही पेमेंट हो जाएगा।

मास्टरकार्ड जल्द ही यह एप लॉन्च करेगा। मास्टरकार्ड के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर अजय भल्ला ने बताया कि नया बायोमेट्रिक सिक्यॉरिटी सिस्टम डेवलप करने के लिए सभी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों से मिलकर काम किया जा रहा है। इसके तहत सेल्फी, वॉयस, हार्टबीट या फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट करने के विकल्प को पुख्ता किया जा रहा है।

मास्टरकार्ड ने इसके लिए एप्पल, गूगल, सैमसंग, माइक्रोसॉफ्ट और ब्लैकबैरी सहित स्मार्टफोन बनाने वाली कई कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। इसके अलावा कंपनी अभी दो बड़े बैंकों के साथ डील करने में जुटी हुई है ताकि 500 उपभोक्ताओं के साथ पायलट प्रोग्राम लॉन्च किया जा सके।

Home / Business / Finance / सेल्फी ले कर सकेंगे सिक्यॉर ऑनलाइन पेमेंट, मास्टरकार्ड देगा सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.