scriptFD से भी ज्यादा फायदेमंद हैं ये 5 स्कीम्स, कम निवेश में मिलेगा ज्यादा रिटर्न | Top 5 Best Investment Schemes For Small Investors, Know Details | Patrika News
फाइनेंस

FD से भी ज्यादा फायदेमंद हैं ये 5 स्कीम्स, कम निवेश में मिलेगा ज्यादा रिटर्न

Investment Schemes : सीनियर सिटीजन से लेकर छोटे निवेशकों के लिए बेहतर स्कीम, जिनमें बेहतर रिटर्न पाने का मौका
डाकखाने की ज्यादातर योजनाएं निवेशकों को आकर्षित कर सकती हैं, ये सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर हैं

Sep 14, 2020 / 12:04 pm

Soma Roy

money1.jpg

Investment Schemes

नई दिल्ली। वैसे तो निवेश के लिए एफडी (Fixed Deposit) को एक अच्छा विकल्प माना जाता है। क्योंकि इसमें अच्छा ब्याज मिलता है, लेकिन लगातार गिरती इकोनॉमी के चलते ज्यादातर बैंकों ने एफडी में इंटरेस्ट रेट कम कर दिया है। ऐसे में छोटे निवेशक कहां अपने पैसे को इंवेस्ट कर सकते हैं और किस जगह उन्हें बेहतर रिटर्न मिल सकता है। इसके लिए हम आपको 5 ऐसी स्कीम्स के बारे में बताएंगे जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं।
प्रधानमंत्री वय वंदन योजना : सीनियर सिटीजन के लिए (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) एक बेहतर स्कीम है। इसमें मासिक पेंशन का विकल्प चुनने पर वरिष्ठ नागिरकों को 10 साल तक एक तय दर से गारंटीशुदा पेंशन मिलती है। इतना ही नहीं इसमें मैच्योरिटी डेट पूरी होने पर पेंशनकर्ता के जीवित रहने पर उसे अच्छा रिटर्न भी मिलता है। यह योजना जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की ओर से संचालित की जाती है। एक व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपये स्कीम में निवेश कर सकता है। PMVVY स्कीम में प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल की सुविधा भी मिलती है।
टाइम डिपॉजिट योजना : पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit Scheme) योजना में एक से तीन साल तक एफडी कराते हैं तो आपको 5.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। अगर आप 5 साल तक निवेश करेंगे तो आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। वहीं 10 साल बाद आपका पैसा डबल हो जाएगा। इस स्कीम में कोई भी सिंगल व्यक्ति या ज्वॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। इतना ही नहीं 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर पैरेंट्स बतौर गार्जियन अकाउंट खोल सकते हैं। इसे 6 महीने से पहले बंद नहीं किया जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम : डाकखाने की ये योजना आपके लिए कमाई का जरिया बन सकती है। इसमें सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह के अकाउंट खुलवा सकते हैं। सिंगल अकाउंट में आप न्यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 4.5 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं। जबकि ज्वाइंट खाते में अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। निवेश पर 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसमें आपका कुल रिटर्न सालाना आधार पर होता है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड : इस स्कीम में 7.1 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता है। निवेश के हिसाब से ये काफी सुरक्षित माना जाता है। पीपीएफ (Public Provident Fund) की मैच्योरिटी अवधि 15 वर्ष है। हालांकि इसे 5-5 साल की अवधि में आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके विस्तार के लिए फॉर्म-एच जमा करना होगा। इसका रिटर्न पूरी तरह से टैक्स फ्री है। इसलिए मैच्योरिटी राशि और इस पर मिलने वाला ब्याज सब कुछ टैक्स फ्री है।
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट : पोस्ट ऑफिस के एनआईएस (National Saving Certificate) में आपको में 6.8 फीसदी सालाना रिटर्न मिलेगा। इसकी मैच्योरिटी अवधि 5 साल की है। मगर आप इसे पांच-पांच साल के लिए 5 बार आगे बढ़ा सकते हैं। लांग टाइम के लिए पैसा इसमें (Invest) करने पर आपकी छोटी-सी बचत लाखों में बदल सकती है। इस योजना के तहत आप 100, 500, 1000, 5000 और 10 हजार रुपए से निवेश कर सकते हैं। वैसे इसमें निवेश की अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है।

Home / Business / Finance / FD से भी ज्यादा फायदेमंद हैं ये 5 स्कीम्स, कम निवेश में मिलेगा ज्यादा रिटर्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो