scriptUBI ने MCLR में की 20 आधार अंकों कटौती, Home-Auto-Personal Loan की ब्याज दरें होंगी कम | Union Bank of India cuts MCLR by 20 basis points after sbi | Patrika News

UBI ने MCLR में की 20 आधार अंकों कटौती, Home-Auto-Personal Loan की ब्याज दरें होंगी कम

Published: Jul 10, 2020 05:32:58 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

कटौती के बाद सभी अवधि के ऋण पर MCLR Rates 6.85 फीसदी से लेकर 7.40 फीसदी तक हो जाएगी
July 2019 के बाद बैंक द्वारा घोषित लगातार 13वीं कटौती, MCLR 11 जुलाई 2020 से प्रभावी होगी

union_bank_of_india.jpg

Union Bank of India cuts MCLR by 20 basis points after sbi

नई दिल्ली। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ( Union Bank of India ) ने शुक्रवार को अपने सभी अवधि के लिए कोष पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर ( MCLR Rates ) में 20 आधार अंकों की कटौती करने की घोषणा की है। नई दरें शनिवार से लागू हो जाएंगी। इस कटौती के बाद सभी अवधि के ऋण पर एमसीएलआर दर 6.85 फीसदी से लेकर 7.40 फीसदी तक हो जाएगी।

लगातार 13वीं कटौती
बैंक ने बताया कि एक साल की अवधि के ऋण पर एमसीएलआर दर 7.60 प्रतिशत से घटकर 7.40 फीसदी हो जाएगी। संशोधित एमसीएलआर 11 जुलाई 2020 से प्रभावी होगी। यह जुलाई 2019 के बाद बैंक द्वारा घोषित लगातार 13वीं कटौती है। बैंक आमतौर पर हर महीने एमसीएलआर की समीक्षा करते हैं।

जून में भी घटाईं थी दरें
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने जून में भी कर्ज की ब्याज की दरों में कमी की थी। यूबीआई ने उस दौरान प्रमुख ब्याज दर एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की कटौती की थी। उस समय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एक साल के कर्ज पर अपनी एमसीएलआर 7.70 फीसदी से कम कर 7.60 फीसदी की थी।

एसबीआई ने भी कम की हैं दरें
एसबीआई की ओर से भी लोन की दरें घटाई दी है। एसबीआई ने 10 जुलाई से छोटी अवधि की एमसीएलआर दरें 0.05 फीसदी से 0.10 फीसदी तक कम करने का ऐलान किया है। एसबीआई ने जून में भी ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर चुका है। आरबीआई ने 22 मई को रेपो रेट को 0.40 फीसदी कम की थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो