यह भी पढ़ेंः- आरबीआई एमपीसी के फैसले के बाद सेंसेक्स 45,000 के पार, नई ऊंचाई पर पहुंचा निफ्टी
किसे कहते हैं कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन?
- इसमें आपको ट्रांजैक्शन के लिए कार्ड स्वाइप करने की जरूरत नहीं होती।
- पॉइंट ऑफ सेल मशीन से कार्ड को सटाने पर पेमेंट हो जाता है।
- कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड में दो तकनीक 'नियर फील्ड कम्युनिकेशनÓ और 'रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशनÓ का यूज होता है।
- मशीन की 2 से 5 सेंटीमीटर की रेंज में भी कार्ड को रखा जाए तो पेमेंट हो सकता है।
- कार्ड को किसी मशीन में डालने या उसे स्वाइप करने की जरूरत नहीं।
- इस तकनीक में न ही पिन जरुरत होती है और ओटीपी डालने की जरूरत होती है।
- एक दिन में पांच कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं।
- अभी लिमिट 2000 रुपए है उससे ज्यादा होने पर पिन डालने या ओटीपी की जरूरत होती है।
यह भी पढ़ेंः- आरबीआई ? का अनुमान, जानिए देश में कितनी रह सकती है खुदरा महंगाई दर
कैसे मिलता है रूपे कार्ड
- इस रूपे कार्ड के लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगौ।
- यह कार्ड पेटीएम पेमेंट बैंक द्वारा भी जारी किया जाता है।
- इस कार्ड को एटीएम पर इस्तेमाल करने पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है ।
- इस कार्ड को एसबीआई, पीएनबी समेत देशभर के 25 बैंक उपलब्ध कराते हैं.
- 1 जनवरी के बाद 5 हजार रुपए से ज्यादा की पेमेंट के लिए ही पिन या ओटीपी लगेगा।