script

आरबीआर्इ के इस फैसले से बढ़ जाएगी आपके लोन की किस्त, इतना होगा असर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 06, 2018 04:24:53 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

रेपो रेट 6 फीसदी से 6.25 फीसदी कर दिया गया है, वहीं रिवर्स रेपो रेट 5.75 फीसदी से 6 फीसदी कर दिया गया है।

Repo

आर्इबीआर्इ के इस फैसले से बढ़ जाएगी आपके लोन की किस्त, इतना होगा असर

नर्इ दिल्ली। काफी जद्दोजहद के बाद आरबीआई ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है। रेपो रेट 6 फीसदी से 6.25 फीसदी कर दिया गया है। वहीं रिवर्स रेपो रेट 5.75 फीसदी से 6 फीसदी कर दिया गया है। सोमवार से बुधवार तक चली आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) की बैठक में ये फैसला लिया गया। ताज्जुब की बात तो ये है मोदी सरकार के टेन्योर में रेपो रेट आैर रिवर्स रेपो रेट में पहली बार बदलाव किया गया है। इससे पहले यूपीए की सरकार में रेपो आैर रिवर्स रेपो रेट में बदलाव किया गया था। आइए आपको भी बताते हैं कि होम से लेकर पर्सलोन तक में आपकी र्इएमआर्इ में कितनी बढ़ोत्तरी को गर्इ है।

20 साल के होम लोन र्इएमआर्इ हुर्इ इतनी
अगर हम 20 साल को आधार मानकर चले तो रेपो रेट में बढ़ोत्तरी होने से 20 लाख रुपए की र्इएमआर्इ में अब 17,356 रुपए से 17,674 रुपए हो गर्इ है। वहीं अगर किसी का लोन 30 लाख रुपए का है तो उसकी र्इएमआर्इ 26,035 रुपए से बढ़कर 26,511 रुपए हो गर्इ है। अगर आपने 50 लाख रुपए का लोन लिया हुअा है तो र्इएमआर्इ 43,391 रुपए से बढ़कर 44,186 रुपए हो गर्इ है। आपको बता दें होम लोन पर मौजूदा ब्याज दर 8.5 फीसदी है जबकि रेपो आैर रिवर्स रेपो में बढ़ने के बाद ब्याज दरें 8.75 फीसदी बढ़ोत्तरी कर दी है।

आपकी गाड़ी पर भी बढ़ गया
अगर हम आपकी गाड़ी की र्इएमआर्इ की बात करें तो पांच साल के लोन पर 3 लाख रुपए की गाड़ी की र्इएमआर्इ 6,286 रुपए से बढ़कर 6,323 रुपए हो गर्इ है।5 लाख रुपए की गाड़ी पर 10,477 रुपए की र्इएमआर्इ 10,538 रुपए हो गर्इ है। वहीं अगर आपके पास 10 लाख रुपए की गाड़ी की र्इएमआर्इ भर रहे हैं तो उसकी र्इएमआर्इ 20,953 रुपए से बढ़कर 21,075 रुपए हो गर्इ है। आपको बता दें कि गाड़ियों की र्इएमआर्इ में मौजूदा समय में 9.40 फीसदी की ब्याज दर है। जबकि नर्इ नीति के अनुसार अब ब्याज दर 9.65% हो गर्इ हैं।

एक साल के पर्सनल लोन की किश्तों में भी हुआ इजाफा
अगर आपने बैंक से पर्सनल लोन लिया है तो उस पर मौजूदा समय में 12.30 फीसदी की ब्याज दर है जो बढ़कर 12.55 फीसदी हो गर्इ है। एेसे में 2 लाख रुपए के पर्सनल में आपको अब 17,798 रुपए नहीं बल्कि 17,821 रुपए देना होगा। जबकि तीन लाख रुपए के लोन पर आपकी र्इएमआर्इ 26,697 रुपए से बढ़कर 26,732 रुपए हो गर्इ है। वहीं पांच लाख के लोन की र्इएमआर्इ 44,495 रुपए से बढ़कर 44,553 रुपए हो गर्इ है।

ट्रेंडिंग वीडियो