फिरोजाबाद

मौत का आंकड़ा बढ़ा तो जिले में भेजे गए 15 डॉक्टर्स, एक दिन में 7 की मौत

— फिरोजाबाद में मरने वालों की संख्या 50 के पार, इनमें 40 शहर के शामिल।

फिरोजाबादSep 01, 2021 / 12:21 pm

arun rawat

प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते डीएम चन्द्रविजय व नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक दिन में 7 और मौत हो गई। यहां बीमारी को काबू में करने के लिए 15 पए डॉक्टर्स स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से तीन डॉक्टर्स ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। इनमें सर्वाधिक शहर के 40 शामिल हैं।
यह भी पढ़ें—

फिरोजाबाद में बीमारी से चार की और गई जान, लगातार बढ़ रहे आंकड़े से बढ़ी परेशानी

सीएम ने किया था दौरा
बीमारी के चलते लगातार हो रहीं मौतों को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को फिरोजाबाद आए थे। यहां उन्होंने मरीजों से बात की थी तो वहीं सुदामापुरी में जाकर लोगों से बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि लापरवाही के चलते मरने वालों की संख्या बढ़ी है। हालांकि इस मामले में सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांवों का दौरा कर रही है। गांव—गांव टीम भेजकर उपचार मुहैया कराए जाने की योजना तैयार की गई।
यह भी पढ़ें—

मेडिकल कॉलेज में सीएम ने बच्चों को किया दुलार, बोले मेडिकल एजुकेशन और सर्विलांस टीम लगाएगी इस बीमारी का पता
40 मौतें अकेले शहर में
फिरोजाबाद में 52 की अब तक इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इनमें सबसे अधिक 40 शहरी क्षेत्रों के शामिल हैं। हालांकि मरने वालों का अधिकृत आंकड़ा किसी के पास नहीं है। जिले के ज्यादातर गांवों में घर-घर लोग चारपाई बिछी हैं। इस बीमारी से गांव नगला पान सहाय, टापा खुर्द, मरघटी जलालपुर, नगला अमान, शेखूपुर, कपावली, दरिगपुर समेत कई गांव प्रभावित हैं। इनके अलावा शहर के एलान नगर, सुदामा नगर, हुमायूंपुर आदि स्थानों पर 40 से अधिक मौतें हो चुकीं हैं। मरने वालों में ज्यादातर बालक शामिल है जबकि बड़ों की संख्या काफी कम है।
जिस बच्ची का सीएम ने पूछा था हाल उसकी भी मौत
मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस बच्ची कोमल का हाल पूछा था, उस बच्ची की भी कल मौत हो गई।
इनकी हुई मौत—

1- नंदिनी (12) पुत्री राजीव निवासी सत्य नगर टापा।

2- उदित (6) पुत्र जय सिंह निवासी नगला कदम टूंडला

3- राज (10) पुत्र किशन प्रजापति निवासी झलकारी नगर।
4- आकाश (19) पुत्र सुंदर सिंह दिवाकर निवासी न्यू ओझा नगर

5- लकी शर्मा (8) पुत्र संजय शर्मा निवासी इंद्रपुरी सुदामा नगर।

6- हिमांशी शंखवार (8) पुत्री पंकज शंखवार निवासी मोहल्ला झलकारी नगर
7- कोमल (14) पुत्री राजकुमार निवासी आनंद नगर की मौत
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.