scriptसुहागनगरी में एक बार फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 95 नए कोरोना मरीज | 95 new corona patients in Firozabad | Patrika News

सुहागनगरी में एक बार फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 95 नए कोरोना मरीज

locationफिरोजाबादPublished: Apr 15, 2021 06:05:19 pm

Submitted by:

arun rawat

— अब तक 4737 हो चुके हैं संक्रमित, 4211 हुए ठीक और 415 केस अभी भी एक्टिव।

covid 19

covid 19

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। कोरोना का कहर सुहागनगरी में एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। गुरुवार को 95 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। अब तक 4737 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 4211 लोग ठीक हुए हैं और 415 केस अभी भी एक्टिव हैं।
यह भी पढ़ें—

दूध कारोबारी का फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर नौ लाख फिरौती मांगने वाले पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार


फिरोजाबाद जिले में बढ़ते कोरोना ग्राफ में फिर से इजाफा हुआ है। बीते दिन जहां 78 कोरोना पाॅजीटिव निकले थे। वहीं, गुरूवार को यह संख्या और बढ़ गई। 95 कोरोना केस निकलकर सामने आए हैं। इस प्रकार अब संक्रमित केसों की संख्या 4737, एक्टिव केस 415, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4211 हो चुकी है। जानकारी देते हुए सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि अभी तक जांच को लिये गये कुल सैम्पल 500601, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 497246, मृत्यु का आंकडा 71, पाॅजीटिव रैफर केस आगरा 12, रैफर केस देहली 10, एक केस मुम्बई, छह केस इटावा, एक केस लखनउ, नौ केस नोयडा, एक केस मेरठ रैफर किया गया है। इसके साथ ही सीएमओ ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि कोविड 19 से बचने के लिए मास्क और दो गज की दूरी का पालन करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो