scriptफिरोजाबाद में एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई यात्रियों से भरी वोल्वो बस, एक मौत दो दर्जन घायल | Agra lucknow express way acciident in firozabad | Patrika News

फिरोजाबाद में एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई यात्रियों से भरी वोल्वो बस, एक मौत दो दर्जन घायल

locationफिरोजाबादPublished: Jul 31, 2020 09:51:45 am

Submitted by:

arun rawat

— फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र में डिवाइडर से टकराई वोल्वो बस, प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही थी बस।

accident

accident,accident,accident,accident,accident

फिरोजाबाद। शुक्रवार तड़के फिरोजाबाद क्षेत्र के आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही वोल्वो बस डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के पीछे बस चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।
accident
प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही थी बस
गुरुवार शाम को प्रतापगढ़ से वोल्वो बस दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। बस में 57 यात्री सवार थे। देर रात लगभग तीन बजे नगला खंगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस अचानक होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पिलर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सो रहे यात्री सीट से नीचे गिर गए। हादसे की सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने पुलिस को सूचना देकर यात्रियों को निकालना शुरू किया।
सुबह तक चला राहत कार्य
थोड़ी देर में एएसपी डॉक्टर ईरज राजा पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। घायलों को एम्बुलेंस से शिकोहाबाद संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजा। जहां से पांच की हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद रेफर कर दिया गया। हादसे में 50 वर्षीय ड्राइवर मुख्तार निवासी सोनिल विहार दिल्ली की मौत हो गई जबकि अन्य दो दर्जन यात्री घायल हुए हैं। सीओ ईरज रजा का कहना है कि हादसा संभवत: झपकी आने के कारण हुआ होगा। बाकी यात्रियों को रवाना कर दिया गया है।
हादसे में यह हुए घायल
एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में 5 वर्षीय शिवांशी, 45 वर्षीय प्रमोद कुमार वर्मा बचिया दीवान थाना लालगंज प्रतापगढ़, 40 वर्षीय दयाशंकर यादव निवासी अठपुर सोना प्रतापगढ़, 50 वर्षीय राजकुमार गिरी निवासी अमिता विहार कॉलोनी कर्बला नगर दिल्ली, राजन मिश्रा निवासी अमेठी, एसके सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप, रेनू पत्नी महेंद्र प्रताप समेत अन्य घायल हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो