scriptदेखिए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में मरने और घायल होने वालों की पूरी लिस्ट | Agra-Lucknow Expressway accident List of dead and injured | Patrika News

देखिए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में मरने और घायल होने वालों की पूरी लिस्ट

locationफिरोजाबादPublished: Feb 13, 2020 06:39:12 pm

Submitted by:

arun rawat

— फिरोजाबाद के नगला खंगर क्षेत्र में हुआ भीषण हादसा— खराब हालत में खड़े कंटेनर से टकराई यात्रियों से भरी बस— नई दिल्ली से बिहार के लिए हुई थी रवाना, मच गई चीख पुकार

List

List

फिरोजाबाद। बुधवार रात्रि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया। इसमें 16 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 25 से अधिक घायल हो गए। घायलों को सैफई इटावा के पीजीआई में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। करीब पांच घंटे तक चले राहत कार्य के बाद बस में फंसे शवों को बाहर निकाला गया। अभी इटावा पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
बस हुई थी हादसे का शिकार
बुधवार को स्लीपर बस संख्या (यूपी 53 एफटी 4629) दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही थी। बस में 91 यात्री सवार थे। रात्रि करीब साढ़े 10 बजे बस जैसे ही फिरोजाबाद जिले के थाना नगला खंगर क्षेत्र में पहुंची, वैसे ही बस आगे खराब स्थिति में खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। चालक की साइड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके चलते एक साइड में बैठे व सो रहे यात्री बस में दब गए। शोर सुनकर बस में दूसरी साइड में सवार यात्रियों ने मदद के लिए शोर मचा दिया। मौके पर आस—पास के लोग आ गए। यूपीडा की राहत टीम भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंची पुलिस
नगला खंगर पुलिस और डायल 112 भी पहुंच गई। बस में सवार यात्री बुरी तरह से फंस गए थे। हादसे में 16 लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं 31यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद एडीजी अजय आनंद, आईजी ए सतीश गणेश, एसएसपी सचिन्द्र पटेल समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ले क्रेन की मदद से बस को कंटेनर से अलग करते हुए बस को काटकर फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतकों और घायलों को सैफई के पीजीआई में भिजवा दिया। अब इटावा पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी।
मृतकों की सूची—
26 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र कैलाश राय निवासी बछियानी मलाई इब्राहिमपुर जिला पटना बिहार, 25 वर्षीय विनोद कुमार निवासी तमकुटी, 45 वर्षीय कलमुदीन पुत्र ईसा निवासी केनारा जिला चम्पारन बिहार, 54 वर्षीय भगवान चौबे पुत्र दन्नू लाल चौबे निवासी चम्पारन बिहार, 44 वर्षीय हरिन्द पासवान पुत्र जीतन पासवान निवासी निवासी कतला चिल्ला पूर्व दिल्ली, 24 वर्षीय चन्दन महतो पुत्र मुख्तार महतो निवासी मैमारा औली पोस्ट वड़का बलुआ जिला चम्पारन बिहार, 42 वर्षीय नागेश्वर शाह, आठ वर्षीय गुलशन कुमार, नौ वर्षीय अनिल शाह, 35 वर्षीय राकेश कुमार निवासी मोती हारी बिहार, 30 वर्षीय इस्तियाक निवासी पछियारी जिला पटना बिहार, 45 वर्षीय भूरा पुत्र ताहिद खां निवासी निघनिया रामपुर थाना सहजाद जिला न्यू इलाहाबाद और चार अज्ञात हैं।
ये है घायलों की सूची—
गौरव, कृष्णा, सुनील कुशवाहा, धर्मेंद्र, चमन खांं, पुष्पेन्द्र, राम, बंशी भरवा, सरिता, नवनीत, गौरवेन्द, मो. गुफरान, रमेश प्रसाद, कन्हैया माधव, मोहम्मद वहाव, सरिता, ओंकार, सुरेश चन्द्र, सुनील पण्डित, कलदीन, चन्दन गुप्ता, कृष्णा नन्दन, कार्तिक, छोटी देवी, योगेन्‍द्र, पुष्पा, परवेज, पंकज, संजय, ग्‍यासुद्दीन के अलावा 31 अज्ञात घायल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो