scriptआगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चली आठ घंटे चेकिंग, 14 वाहनों के चालान | Agra Lucknow Expressway lasts eight hours checking 14 vehicles invoice | Patrika News

आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चली आठ घंटे चेकिंग, 14 वाहनों के चालान

locationफिरोजाबादPublished: Feb 17, 2020 05:13:01 pm

Submitted by:

arun rawat

— फिरोजाबाद के आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पर हुए बस हादसे के बाद सजेत हुआ परिवहन विभाग

Agra Lucknow express way

Agra Lucknow express way

फिरोजाबाद। आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार को हुए हादसे के बाद से परिवहन विभाग सतर्क है। इसी के चलते रात 12 बजे से सुबह आठ बजे तक विभाग द्वारा एक्सप्रेस वे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नौ वाहन चालक परमिट का उल्लंघन करते मिले। सुबह तक 14 वाहनों के चालान किए गए।
यह भी पढ़ें—

VIDEO: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में तीन बजे तक चला राहत कार्य

देर रात्रि में की चेकिंग
स्थानीय परिवहन विभाग के यात्रीकर अधिकारी घनश्याम ने एक्सप्रेसवे पर वाहनों की चेकिंग की। आठ घंटे चले अभियान के दौरान कुल 14 वाहनों के चालान किए गए। इसमें चार ऐसे वाहन मिले, जिनकी बॉडी मानक के अनुरूप नहीं थी। वहीं एक वाहन ओवरलोड होने के सात ही नौ ऐसे वाहनों के चालान भी किए गए, जो परमिट के नियमों का पालन करते नजर नहीं आए। यह वाहन चालक मनचाहे स्थान पर वाहन को रोक कर सवारियों को बैठाने और उतारने का काम एक्सप्रेसवे पर रात को कर रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो