scriptराशन कार्ड में यूनिट काटे जाने से नाराज महिलाओं ने किया तहसील में हंगामा | Angry women ruckus in tehsil due to unit cut in ration card | Patrika News

राशन कार्ड में यूनिट काटे जाने से नाराज महिलाओं ने किया तहसील में हंगामा

locationफिरोजाबादPublished: May 04, 2020 05:28:25 pm

Submitted by:

arun rawat

— अनवारा, पमारी सहित अन्य गांवों से तहसील पहुंचे लोग, तहसीलदार ने समझा बुझाकर कराया मामला शांत

पीलीभीत में चौथा कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की सूचना से हड़कंप, डीएम ने एहतियात बरतने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने पुलिस महकमे समेत कई अधिकारियों की बैठक बुलाई और हर एहतियात बरतने के निर्देश दिए

फिरोजाबाद। राशन कार्ड में यूनिट काटे जाने से नाराज विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने तहसील परिसर में जमकर हंगामा किया। तहसीलदार ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। महिलाओं ने समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इन दिनों राशन लेने के लिए मारामारी मची हुई है।
कई गांवों की थी जनता
सोमवार दोपहर टूंडला तहसील क्षेत्र के गांव पमारी, अनवारा सहित अन्य गांव के ग्रामीण एकजुट होकर तहसील पहुंच गए। जहां उन्होंने राशन डीलर पर मनमानी करते हुए यूनिट काटे जाने का आरोप लगाया। हंगामा करता देख तहसीलदार डॉ. गजेन्द्र पाल सिंह ने लोगों की शिकायतें सुन उनका निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया। तहसीलदार ने कहा कि ऐसे यूनिट काटे गए हैं जिनके आधार नंबर राशन कार्ड में अंकित नहीं हैं। वह दोबारा उन्हें जुड़वाकर नाम बढ़वा सकते हैं। लॉक डाउन में सभी की समस्याओं का ध्यान रखा जा रहा है। समूह में आए महिला—पुरुषों को उन्होंने सामाजिक दूरी का पाठ पढ़ाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो