scriptInternational Anti Corruption Day: यहां खुलेआम रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था शिक्षा विभाग का एबीएसए, लेखपालों के हुए वीडियो वायरल | Anti Curruption Day 2019 Celebrated Today | Patrika News
फिरोजाबाद

International Anti Corruption Day: यहां खुलेआम रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था शिक्षा विभाग का एबीएसए, लेखपालों के हुए वीडियो वायरल

— भ्रष्टाचार सबसे बड़ी समस्या है, हर विभाग में भ्रष्टाचार है। फिरोजाबाद में रेलवे, शिक्षा और राजस्व विभाग में कई के विरुद्ध कार्रवाई हो चुकी है।

फिरोजाबादDec 09, 2019 / 11:22 am

arun rawat

Anti Curruption

Anti Curruption

फिरोजाबाद। भ्रष्टाचार देश के विकास में बाधक है। यह दीमक की तरह देश को खोखला कर रहा है। इसकी वजह से कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं तो कई कर्ज तले दब गए। इसके बाद भी भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगी लेकिन अब धीरे—धीरे भ्रष्टाचार पर लगाम लग रही है। फिरोजाबाद जिले में शिक्षा, रेलवे और राजस्व विभाग के कई भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई हो चुकी है। ऐसे में अभी भी पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार नहीं रुक पा रहा है।
यह भी पढ़ें—

Corruption in Firozabad: पत्रिका स्टिंग में फंस गया भ्रष्ट लेखपाल, पट्टा आवंटन के लिए ली रिश्वत

इन पर हुई कार्रवाई
शिक्षा विभाग का एबीएसए प्रवीन अग्रवाल, एबीआरसी चरन सिंह समेत शिक्षा और स्वासथ्य विभाग के बाबू को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। जिसके बाद इनके विरुद्ध कार्रवाई की गई थी। इसके बाद कुछ समय तक भ्रष्टाचार रुका रहा लेकिन कुछ दिन बाद दोबारा से रिश्वत का खेल शुरू हो गया। रेलवे में भी एक बाबू को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा था।
लेखपालों के हुए वीडियो वायरल
राजस्व विभाग रिश्वत का सबसे बड़ा विभाग माना जा रहा है। यहां कुछ दिन पहले तक आए दिन किसी न किसी लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुए थे। इनमें जसराना के खड़ीत में लेखपाल सतेन्द्र श्रीवास्तव का एक हजार रुपए लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इससे पहले फिरोजाबाद के मक्खनपुर और फिर शिकोहाबाद में लेखपालों का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। एका के मदरसे में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भी रिश्वत के मामले में फंसे थे।

Home / Firozabad / International Anti Corruption Day: यहां खुलेआम रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था शिक्षा विभाग का एबीएसए, लेखपालों के हुए वीडियो वायरल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो