फिरोजाबाद

यूपी के रहने वाले सैनिक की राजस्थान में सड़क हादसे के दौरान मौत

जैसलमेर में थी तैनाती। दो दिन की छुट्टी पर गांव आए थे, वापसी के दौरान हुआ हादसा।

फिरोजाबादNov 27, 2019 / 11:05 am

suchita mishra

Army Soldier File Photo

फ़िरोज़ाबाद। नागौर जिले में हुए सड़क हादसे में पचोखरा थाना क्षेत्र के गांव छितरई निवासी एक सैनिक की मौत हो गई। वे छुट्टी बिताकर कार द्वारा वापस नौकरी पर जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। मृतक की राजस्थान के जैसलमेर में पोस्टिंग थी।
यह भी पढ़ें

बसपा नेता के बेटे के खिलाफ पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा, जानिए पूरा मामला!

ये है पूरा मामला
पचोखरा थाना क्षेत्र के गांव छितरई निवासी 32 वर्षीय वेदप्रकाश उर्फ गुड्डा पुत्र लक्ष्मण सिंह फौज में थे। वर्तमान में उनकी तैनाती राजस्थान के जैसलमेर में थी। वे रविवार को छुट्टी लेकर गांव आये थे। सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे वह कार द्वारा ड्यूटी के लिए निकले थे। आगरा से उनका एक फौजी साथी भी साथ गया था। परिजनों के मुताबिक रात्रि करीब एक बजे नागौर जिले के झुंझुनूं में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में उनकी मौत हो गयी।
14 साल पहले हुई थी फौज में भर्ती
मृतक 14 साल पहले फौज में भर्ती हुआ था। करीब 10 माह पूर्व वो साउथ अफ्रीका से कमांडो की ट्रेनिंग करके वापस लौटा था। मृतक के दो बच्चे हैं। मृतक सैनिक खुद दो भाइयों में छोटा था। देर रात मृतक का शव उसके गांव पहुंच गया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Home / Firozabad / यूपी के रहने वाले सैनिक की राजस्थान में सड़क हादसे के दौरान मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.