scriptप्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन पर 70 कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया 70 यूनिट ब्लड डोनेट | Blood Donet camp for PM Birthday in tundla firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन पर 70 कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया 70 यूनिट ब्लड डोनेट

— प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही भाजपा, युगल सरकार अस्पताल में किया गया रक्तदान।

फिरोजाबादSep 14, 2020 / 06:18 pm

arun rawat

Blood donet

Blood donet

फिरोजाबाद। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपाइयों ने नगर के युगल सरकार नर्सिंग होम पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने रक्तदान कर दूसरों की सेवा करने का संकल्प लिया।
प्रधानमंत्री का मना रहे जन्मदिन
भाजयुमो जिलाध्यक्ष देवेश भारद्वाज के नेतृत्व में आयोजित शिविर में बृज क्षेत्र मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस पर 70 कार्यकर्ताओं द्वारा 70 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। यह आयोजन 20 सितंबर तक चलेगा। जिला मंत्री जगन सेठ ने कहा कि कोरोना काल में ब्लड की कमी होने के कारण तमाम लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ब्लड की कमी से किसी की मौत न हो इसलिए रक्तदान और प्लाज्मा डोनेट का काम किया गया है।
गरीबों को मिले ब्लड
जिला प्रवक्ता व एसए ब्लड डोनेशन क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि इस संकट की घड़ी में डायलिसिस, कैंसर मरीजों, गर्भवती महिलाओं एवं अन्य गंभीर मरीजो को समय से ब्लड उपलब्ध हो सके, इसी मंशा के तहत भाजपाइयों ने रक्तदान किया है। सेवा सप्ताह के तहत रक्तदान, स्वास्थ्य परीक्षण, आंखों की जांच व आॅपरेशन, वृद्धाश्रम, अस्पतालों व अनाथालयों में फल वितरण, स्वच्छता अभियान, जल संचय जैसे कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर पिंकी चक, आकाश शर्मा, नीलम दिवाकर हेमन्त गुप्ता, आंशू चक, गौरव बघेल, रोहित उपाध्याय, सुनील अग्रवाल, नीरज उपाध्याय, विवेक वर्मा, अनन्त प्रताप सिंह, निखिल शर्मा, यतेंद्र सिंह, नवीन कुमार, प्रशान्त कुमार, देवेश प्रताप, ध्रुव शर्मा, सुरेंद्र कुमार, बलराय सिंह, रंजीत पचौरी, रीतेश पाठक, आदित्य, मनीष ठाकुर, सुनील सागर, शैलेंद्र वाल्मीकि, जोंटी चौधरी, विनोद शंखवार के अलावा लक्ष्मी ब्लड बैंक के प्रबंधक रोहित सिकरवार आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो