scriptफिरोजाबाद में बुर्का गैंग देने वाला था बड़ी वारदात को अंजाम, इससे पहले पुलिस ने किया ये काम, देखें वीडियो | Burqa gang arrest police in Firozabad | Patrika News

फिरोजाबाद में बुर्का गैंग देने वाला था बड़ी वारदात को अंजाम, इससे पहले पुलिस ने किया ये काम, देखें वीडियो

locationफिरोजाबादPublished: Feb 24, 2019 06:33:33 pm

— महिलाओं के भेष में वारदातों को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था बुर्का गैंग, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा।

burkha gang

burkha gang

फिरोजाबाद। रोडवेज बस स्टैंड से गुरूवार को दबोचे गये बुर्काधारी युवक शातिर लुटेरे निकले। पुलिस ने शनिवार को इसका खुलासा कर दिया। ये युवक महिलाओं के भेष में नगर में मोबाइल फोन व अन्य सामान लूटने की वारतों को अंजाम देते थे। उन्होंने कई वारदातों का खुलासा किया। मामले में अभी दो युवकोंकी और तलाश है।
दक्षिण थाना पुलिस ने पकड़े
थाना दक्षिण पुलिस ने गुरुवार की देर शाम को रोडवेज बस स्टैंड से चार लुटेरों को पकड़ा था। उनमें से तीन बुर्का पहने हुए थे। उनके दो साथी भागने में कामयाब हो गए। वह एक स्वर्णकार के घर में लूट की योजना बना रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने उनको दबोच लिया। पुलिस पकड़े गए युवकों फरार साथियों पकड़ने का प्रयास कर रही है।पुलिस की पकड़ से बबलू जैन पुत्र जितेन्द्र जैन उर्फ धनुआ निवासी देव नगर व शालू उर्फ शानू यादव पुत्र राजू समरवाला निवासी देव नगर भागने में कामयाब हो गए।
ये सामान किया बरामद
पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के पास से 3 तमंचे 315 बोर,6 कारतूस, एक छुरा, दो पिस्टल नुमा लाइटर, 3 सूतली के बंडल, एक लेडीज पर्स, 6 फार्म बाल, 3 लेडीज बुर्के, दो मोटर साइकिल, 22 विभिन्न कम्पनी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। लुटेरों को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार, उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, ओमपाल सिंह, सिपाही विजर्य सिंह, सत्यवीर सिंह चालक, एचसी राजकुमार, श्याम सुन्दर व होमगार्ड राकेश ने अहम भूमिका निभाई।
बुर्के में इन लुटेरों को दबोचा
पुलिस ने रवि जैन पुत्र शांतीलाल जैन, प्रतीक जैन पुत्र जितेन्द्र जैन,राहुल चौहान उर्फ लालू पुत्र अशोक कुमार तीनों निवासीगण देवनगर तथा विक्की जैन पुत्र बाबी जैन निवासी महावीर नगर हाल निवासी जोगेन्द्र नगर हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो