CAA Protest: कैंसर पीड़ित को हाईकोर्ट से मिली जमानत
— 20 दिसंबर को CAA Protest को लेकर पुलिस ने कैंसर पीड़ित को किया था पाबंद।

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में 20 दिसंबर 2019 को CAA Protest को लेकर हुए आंदोलन और बवाल को लेकर पुलिस ने कैंसर पीड़ित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। तबियत खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद वर्तमान में उनका आगरा में उपचार चल रहा है। हाईकोर्ट ने कैंसर पीड़ित को जमानत दे दी है।
यह भी पढ़िए—
जंगली जानवरों ने की किसान की फसल बर्बाद, सदमे से हुई मौत
कोटला मोहल्ला के रहने वाले हैं
फिरोजाबाद के कोटला मोहल्ला निवासी अहमद नवी कोटला कैंसर से पीड़ित हैं। 20 दिसंबर को शहर में हुए बवाल में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था। 29 जनवरी 2020 को उनके अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र की सुनवाई के लिए अपील की। अपील पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उनकी जमानत मंजूर कर ली है। यह पहला मामला है जब सीएए प्रोटेस्ट करने वाले को जमानत मिली हो।
यह भी पढ़िए—
VIDEO: किसानों की समस्याओं को लेकर 11 फरवरी को लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन करेगी महापंचायत
अब पाइए अपने शहर ( Firozabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज