scriptफिरोजाबाद में साइकिल यात्रा निकालने वाले 350 सपाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज | Case filed against SP leader cycle journey in Firozabad | Patrika News

फिरोजाबाद में साइकिल यात्रा निकालने वाले 350 सपाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

locationफिरोजाबादPublished: Aug 06, 2021 12:47:36 pm

Submitted by:

arun rawat

— बिना अनुमति साइकिल रैली निकालने और पुलिस से नोंकझोंक करने के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई।

sp leader

सड़क पर बैठे सपाइयों को उठाती पुलिस

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। बिना परमीशन साइकिल यात्रा निकालने वाले सपाइयों के विरुद्ध पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने 350 सपाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इनमें सपा के जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष समेत अन्य लोग भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें—

आगरा में ‘फूल’ की ‘महक’ बढ़ाने आएंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मिशन 2022 पर होगी नजर

पुलिस से हुई थी नोंकझोंक
सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर गुरुवार को पूरे प्रदेश में सपाइयों ने साइकिल रैली निकालकर सरकार पर हल्ला बोला था। सपा नेताओंं और कार्यकर्ताओं की भीड़ सड़क पर आने की वजह से जाम लग गया था। सड़क से हटाने को लेकर पुलिस और सपाइयों में नोंकझोंक भी हुई थी। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है। रसूलपुर थानाध्यक्ष अजय किशोर ने बताया कि सपा के जिलाध्यक्ष डीपी यादव, महानगर अध्यक्ष राजू जर्रार, हाजी भूरा, हनीफ खाकसार सहित 35 से 40 लोगों को नामजद करते हुए करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें—

यमुना में बढ़े जल स्तर ने बदल दी ग्रामीणों की जिंदगी, इस तरह कर रहे रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा

रसूलपुर पुलिस ने भी की कार्रवाई
वहीं, थानाध्यक्ष रसूलपुर अजय किशोर का कहना है कि साइकिल रैली के दौरान सपा नेताओं ने कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन न करते हुए धारा 144 का उल्लंघन किया था, जिसके तहत विभिन्न धाराओं में करीब 200 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई कोविड 19 उल्लंघन, बिना अनुमति साइकिल यात्रा निकालने को लेकर की गई है। वहीं, सपा जिलाध्यक्ष डीपी यादव का कहना है कि पुलिस बदले की भावना से काम कर रही है। सरकार की नाकामी को जनता के सामने लाने के लिए सपाइयों ने साइकिल यात्रा निकाली थी। लोकतंत्र में विरोध करने का सभी को अधिकार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो