फिरोजाबाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा को लेकर सुहागनगरी में उत्साहित नजर आए किसान, देखें वीडियो

— किसान सम्मान निधि पाकर खिले किसानों के चेहरे, किसानों को मिले सम्मान निधि के प्रमाण पत्र।

फिरोजाबादFeb 25, 2019 / 10:29 am

अमित शर्मा

pm live

फिरोजाबाद। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात तहसील और खंड विकास कार्यालय में सुनाई गई। इस दौरान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र किसानों को वितरित किए गए। प्रमाण पत्र पाकर किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए। प्रधानमंत्री के सम्मान निधि प्रमाण पत्र को लेकर किसान काफी उत्साहित नजर आए।
 

सभागार में हुआ आयोजन
फिरोजाबाद के विकास भवन सभागार और तहसील सभागार में एसडीएम रामसूरत पांडे की निगरानी में किसानों को मन की बात कार्यक्रम का लाइव कराया गया। वहीं खंड विकास कार्यालय में ब्लाक प्रमुख भंवर सिंह और जिला मत्स्य अधिकारी किशन शर्मा की देखरेख में किसानों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। गोरखपुर में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए भाषण को सुनकर किसान गदगद हो गए। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित की जा रहीं योजनाओं के बारे में भी किसानों को जानकारी दी गई।
एकजुट हुए थे किसान
प्रधानमंत्री को सुनने के लिए किसान सुबह से ही आकर बैठ गए थे। दोपहर करीब 12 बजे लाइव प्रसारण कार्यक्रम शुरू हुआ। केन्द्रीय मंत्री राधामोहन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात ग्रामीणों को सुनाई। भाषण उपरांत किसान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रमाण पत्र पाकर किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए। इस दौरान ग्राम पंचायत व विकास अधिकारी, कई गांवों के प्रधान और किसान मौजूद रहे।
इन किसानों को मिले प्रमाण पत्र
किसान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र फौरन सिंह पुत्र किशोरीलाल, गीतम सिंह पुत्र बोबदराम, राजकुमार पुत्र राम सिंह, राजवीर सिंह पुत्र चिंरजीव, रामजीलाल पुत्र विशनलाल, रमेशचन्द्र पुत्र बोबदराम, अनार देवी पत्नी सुजान सिंह, भीकम सिंह पुत्र महावीर सिंह, भोजराज पुत्र बेजान सिंह, भूरी सिंह पुत्र नाहर सिंह को प्रदान किए गए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.