scriptलोगों की सूझ बूझ से गिरा कोरोना का ग्राफ, 10 दिन में 18 की मौत | Corona patients recovering rapidly in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

लोगों की सूझ बूझ से गिरा कोरोना का ग्राफ, 10 दिन में 18 की मौत

— फिरोजाबाद में लगातार दम तोड़ रहा कोरोना, ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा।

फिरोजाबादMay 26, 2021 / 04:17 pm

arun rawat

Covid hospital

Covid hospital

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। कोरोना को थोड़ी सी सावधानी और आत्मविश्वास से हराया जा सकता है। ऐसा ही कर दिखाया है उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की जनता ने। यहां कोरोना की चाल लगातार कम होती जा रही है। ठीक होने वालों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। हालांकि 10 दिन में 18 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें—

बिना जांच के कोरोना बताने वाले डॉक्टर की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

लगातार हुई थी मौतें
फिरोजाबाद में लगातार कोरोना से मौतें भी हुई थीं। अस्पतालों में जगह न मिलने के कारण कई लोगों ने दम तोड़ दिया था लेकिन अब हालात सुधर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक विगत 10 दिन में जितने मरीज निकले उससे कहीं अधिक तेजी से ठीक हुए हैं। जिले भर में अब एक्टिव केसों की संख्या घटकर 341 पर आ गई है जबकि यह संख्या बढ़कर 1200 से अधिक पहुंच गई थी। एक्टिव केस वालों में अभी 271 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं। हालांकि मौत का आंकड़ा बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करना चाहता है।
यह रहा मरने वालों का आंकड़ा


15 मई 53 संक्रमित, 178 ठीक हुए, तीन की मौत
16 मई 45 संक्रमित, 113 ठीक, एक मौत
17 मई 40 संक्रमित, 97 ठीक, एक भी मौत नहीं
18 मई 40 संक्रमित, 105 ठीक, पांच मौत
19 मई 76 संक्रमित, 102 ठीक, एक भी मौत नहीं
20 मई 38 संक्रमित, 119 ठीक, दो मौत
21 मई 26 संक्रमित, 54 ठीक, एक मौत
22 मई 21 संक्रमित, 101 ठीक, दो मौत
23 मई 30 संक्रमित, 79 ठीक, दो मौत
24 मई 14 संक्रमित, 53 ठीक, दो की मौत
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो